अजय मिश्रा/रीवा: बढ़ती हुई मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa)में कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. जिसके तहत एनएसयूआई के छात्रों ने अपने हाथों में कटोरा लेकर दुकानदारों से भीख मांगते हुए नजर आए ( (NSUI protested in a unique way)), भीख मांगते हुए कटोरे में दुकान दारों ने कुछ पैसे भी डाले. इसके अलावा आपको बता दें कि छात्रों ने पंपलेट चिपका कर भी विरोध प्रदर्शन दर्ज किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मामा तेरे राज ने कटोरा दे दिया हाथ में
रीवा की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई के छात्रों ने कटोरे में पैसे डालकर शिवराज सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. बता दें कि लगातार बढ़ती मंहगाई को लेकर छात्रों ने नारा लगाते हुए कहा कि 'मामा तेरे राज में कटोरा दे दिया हाथ में'. बता दें कि छात्रों का विरोध प्रदर्शन शहर के सिटी प्लाजा की हर दुकानों पर रहा भीख मांगते वक्त दुकानदारों ने भी छात्रों का सहयोग किया और कटोरे में पैसे दिए. छात्रों का इस तरह से प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. 


छात्रों ने चिपकाए पंपलेट
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रो ने शहर भर में पंपलेट भी चिपकाए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि हम बेरोजगार छात्र हैं हमारे पास कोई भी रोजगार नहीं है. सरकार ने हमको पकौड़े बेचने लायक भी नहीं छोड़ी है क्योंकि नए साल में कामर्शियल सिलेंडर के भी दाम बढ़ा दिए गए हैं. बढ़ते हुए दामों ने अब हमें कहीं का नहीं छोड़ा है इसलिए छात्रों ने कहा कि अब हमारे पास भीख मांगने के अलावा कोई काम नहीं बचा है. इसलिए हम सब भीख मांग रहे हैं. साथ ही साथ छात्रों ने बताया कि इसमें व्यापारी भाई काफी अच्छा योगदान कर रहें है.


ये भी पढ़ेंः Sammed Shikhar: सम्मेद शिखर मामले पर जैन समाज को मिला इंदौर बीजेपी सांसद का साथ, दी आंदोलन की चेतावनी