बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में RSS की आक्रोश रैली, इंदौर में ही जुटेंगे 4 लाख लोग
RSS Rally: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में आज आरएसएस मध्य प्रदेश में आक्रोश रैली निकालेंगा, यह रैली प्रदेशभर में निकाली जाएगी.
मध्य प्रदेश में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रदेशभर में बड़ी आक्रोश रैली निकालेगा, राजधानी भोपाल से लेकर इंदौर, उज्जैन समेत सभी बड़े शहरों और जिलों में यह रैली निकाली जाएगी. आरएसएस ने प्रदेश के व्यापारियों और दुकानदारों से दुकानें बंद रखकर बांग्लादेश में हिंदूओं के साथ हो रही घटनाओं का विरोध करने की अपील की है. ऐसे में आज प्रदेश में सभी शहरों में आधे दिन दुकानें बंद रह सकती है. आरएसएस की आक्रोश रैली में अकेले इंदौर में ही चार लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का अनुमान है.
इंदौर में जुटेंगे 4 लाख से ज्यादा लोग
इंदौर शहर में होने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आक्रोश रैली में चार लाख से भी ज्यादा लोगों के जुटने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि शहर में सभी व्यापारियों ने आधे दिन तक दुकाने बंद रखने का भी ऐलान किया है. सुबह 9 बजे से ही सभी हिंदू समाज के लोग एकजुट होंगे और लालबाग परिसर से रैली शुरू करके कलेक्ट्रेट में समापन करेंगे. इस दौरान सभी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौपेंगे. इंदौर के कई संगठनों ने भी इस रैली का समर्थन किया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने की जुटने की अपील
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी आक्रोश रैली में लोगों से जुटने की अपील की है, उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा 'मैं फिलहाल विदेश में हूं लेकिन रैली में शामिल होने के लिए इंदौर आ रहा हूं. आप सभी से भी निवेदन हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग सुबह लालबाग पहुंचे और रैली में शामिल हो, क्योंकि यह बांग्लादेश की सरकार पर दवाब डालने की जरुरी है, ताकि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा हो सके.
ये भी पढ़ेंः इंदौरवासियों को आज मिलेगी बड़ी सौगात, सफर होगा आसान, लोग जल्दी पहुंचे ऑफिस
भोपाल-उज्जैन में भी तैयारी
भोपाल और उज्जैन में भी आरएसएस ने आक्रोश रैली के लिए बड़ी तैयारी की है. भोपाल के बाजार बुधवार में आधे दिन के लिए बंद रहेंगे, जबकि सकल हिंदू समाज के लोग 2 बजे भारत माता चौराहा पर प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा उज्जैन में भी हिंदू समाज के लोग अफना विरोध जताएंगे.
बता दें कि बांग्लादेश में मोहम्मद यूनिस की नई सरकार आने के बाद से ही हिंदूओं पर लगातार हमले की घटनाएं बढ़ी हैं, पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश के अलग-अलग शहरों से हिंदूओं पर हमले के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भारत में भी बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है.
ये भी पढ़ेंः क्या देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम !, उज्जैन से मिले संकेत, आज लग सकती है मुहर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!