Nimboo ke fayde: नींबू अपने खट्टेपन के लिए जाना जाता है. जब खाने में नींबू की 2-3 बूंद मिला लो तो खाने का टेस्ट बढ़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू का उपयोग हमारी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. नींबू में विटामि सी औऱ विटामिन ए जैसे तत्व पाए जाते हैं. जो कई स्वास्थ्य संबंधी समस्या को दूर करने में मददगार साबित होते है. तो चलिए जानते हैं इसके उपयोग....

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. झाईयों के लिए
नींबू के रस का उपयोग चेहरे की झाइयों को कम करने के लिए किया जा सकका है. चेहरे की गोरी त्वचा पर अगर काले धब्बे हो तो नींबू के रस को झाईयों रप लगाएं. अगर आपको इससे जलन, या दाने दिखने लगे तो तुरंत धो लें. इसे दोहराएं नहीं.


2. पिंपल्स के लिए नींबू
नींबू का रस मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करके मुंहासों की समस्या पर काम करता है. हालांकि नींबू को सीधे पिंपल्स पर रगड़ने की कोशिश न करें. इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है.


3. ऑयली स्किन के लिए नींबू
आपको बता दें कि नींबू में त्वचा से तेल निकालने की अनूठी क्षमता होती है. इसका उपयोग फेशवॉश बनाने के लिए किया जा सकता है. 


4. डैंड्रफ के लिए नींबू
अगर आप डैंड्रफ की दिक्कत से परेशान है तो आप एक काम कीजिए. 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में 5-10 बूंद नींबू का रस मिलाएं. फिर उसे अपने स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें. रात भर के लिए इसे छोड़ कर सुबह धो ले. आपको नतीजा दिखने लगेगा.


5. कोहनी और घुटनों के कालेपन
अगर आप कोहनी और घुटनों के कालेपन से परेशान है तो आपके लिए नींबू वरदान से कम नहीं है. आप सीधे नींबू को कोहनी और घुटनों, हाथ-पैर रगड़ सकते हैं. 5-10 मिनट बाद धो ले औऱ सुखा लें. ये घरेलू नुस्खा काफी फायदेमंद हो सकता है.


नींबू का इस्तेमाल त्वचा पर सीधे नहीं करना


- आपको बता दें कि नींबू में एसिडिक होता है इसलिए सीधे त्वचा पर लगाने से बचे, वरना ये नुकसान पहुंचा सकता है.
- नींबू का फायदा लेने के लिए नींबू को शहद के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए. क्योंकि शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है और नींबू की एसिडिटी को कम करता है.
- अगर आपकी त्वाच सेंसटिव है तो नींबू का इस्तेमाल न करें. 
- आपको बता दें कि नींबू रोज नहीं लगाना चाहिए. हफ्ते में दो बार ही काफी है.


नींबू से हो सकते है ये नुकसान
-त्वचा पर खुजली हो सकती है.
- नींबू के इस्तेमाल से सूरज की हानिकारिक किरणों का खतरा बढ़ेगा.
- सनबर्न


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी  घरेलू उपयोग और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)