सागर में सरकारी स्कूल में खोदी जा रही थी कब्र, पुलिस ने रुकवाई खुदाई, जानें पूरा मामला
mp news-मध्यप्रदेश के सागर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सरकारी स्कूल परिसर में कब्रिस्तान बनाने का खेल चल रहा था. एक बार फिर यहां कब्र खोदी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई कर अव्यवस्था को रोका.
madhya pradesh news-सागर में सरकारी स्कूल कैंपस में लैंड जिहाद का खेल सामने आया है. जहां मुस्लिम व्यक्ति के निधन के बाद स्कूल परिसर के सामने कब्र खोदी जा रही थी.जैसे ही गांव के लोगों को इसकी जानकारी लगी, तो लोगों ने इसकी शिकायत सानोधा थाना में की. वहीं पटवारी, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी की पहुंचे.
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्र खोदने की प्रक्रिया को रुकवाया. पूरे 5 घंटे तक घटनाक्रम चला, इसके बाद वैकल्पिक जगह देकर दूसरी जगह सुपुर्द ए खाक कराया गया. इसके बाद पूरा मामला शांत हुआ.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सागर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर गिरवर गांव है. 62 साल के अहमद खान का बीमारी के चलते निधन हो गया था. उनको सुपुर्दे खाक करने के लिए उनके परिजन गांव के शासकीय विद्यालय परिसर में कब्र खोद रहे थे. ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जाहिर की और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कब्र खोद रहे लोगों से बातचीत की. बाद में वैकल्पिक जगह देकर मामला शांत कराया.
ग्रामीणों का आरोप
वहीं कब्र खोद रहे मुस्लिम पक्ष के लोगों का कहना है कि यहां पहले से शव दफनाए जा रहे हैं. सालों से यहां कब्र बनाई जा रही है, लेकिन अब कब्र बनाने से क्यों रोका जा रहा है. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण अवैध कब्रिस्तान बनाया जा रहा है. हैरान करने वाली बात यह कि स्कूल में कब्र हैं और इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन ने अफसरों को नहीं दी. बीआरसी, बीईओ और डीईओ नियमित रूप से निरीक्षण पर जाते रहे हैं लेकिन उन्होंने भी इस बड़ी लापरवाही पर ध्यान नहीं दिया.
अफसरों से मांगा जाएगा जबाव
बाल आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने बताया कि स्कूल में पहले से कब्र मौजूद हैं. इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन और पंचायत को रही होगी. वहीं उन अफसरों पर सवाल खड़ा होता है जो वहां निरीक्षण पर जाते रहे. निरीक्षण के दौरान अफसरों ने क्या देखा. नोटिस देकर जवाब लिया जाएगा.