अतुल अग्रवाल/सागर:  सागर गौरझामर थाना क्षेत्र के ASI रामलाल अहिरवार (ASI Ramlal ahirwar) का अपहरण कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया था. जिसमें भाजपा नेता राजकुमार बरकोटी (BJP Leader) के भाई चंद्रहास का नाम सामने आया था. उसे पुलिस ने सागर (sagar police) से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चंद्रहास के खिलाफ अपहरण, शासकीय काम में बाधा डालने सहित मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. चंद्रहास उर्फ हल्ले दांगी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से जेल भेज दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP में पुलिस असुरक्षित! सायरन बजाने से रोका तो ASI को किडनैप कर पीटा, आरोपी फरार


गौरतलब है कि गौरझामर थाने में पदस्थ एएसआई गौरझामर बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान चार पहिया वाहन लिए चंद्रहास उर्फ हल्लू दांगी बार-बार पुलिस का सायरन वाला हार्न बजा रहा था. जब एएसआई अहिरवार ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह विवाद करने लगा. इस बीच वे एएसआई अहिरवार को अपने साथ वाहन में उठा ले गए तथा मारपीट कर छोड़ दिया था.


नशे में की मारपीट
आरोपी चंद्रहास ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह शराब के नशे में था. जिसके चलते उससे यह वारदात हुई है. पुलिस ने बताया कि गौरझामर थाना प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा का कहना है कि आरोपी शराब का आदी है. वह मूलत: बरकोटी गांव का निवासी है. उसके परिवार के सदस्यों की बसें चलती हैं. वह मकरोनिया में रहता है.


फरार हो गया था आरोपी
ASI को किडनैप कर उसके साथ मारपीट करने के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस कल से ही उसकी तलाश कर रही थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे सागर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.