Sagar Crime News: मध्य प्रदेश के सागर में अपराधियों के हौंसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. बेखौफ अपराधी आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में देर रात शहर के कोतवाली थाने से चंद कदम की दूरी पर चकराघाट पर तीन बदमाशों ने एक युवक को घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवक का बदमाशों से किसी बात पर विवाद हो गया था. विवाद के बाद बदमाश मृतक को सबक सिखाने की फिराक में घूम रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हत्या के बाद बवाल
दरअसल, सागर में कल देर रात कोतवाली थाने से चंद कदम की दूरी पर चकराघाट पर दिल दहला देने वाली घटना घटी. जब तीन युवकों ने मिलकर अमित दुबे नाम के 28 साल के युवक की हत्या कर दी. बता दें कि बदमाशों ने अमित के पेट के बायीं तरफ चाकू मारकर घायल कर दिया था. वह दौड़कर चाय की दुकान पर गया और गिर पड़ा. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश भाग चुके थे. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद को लेकर इस हत्या को अंजाम दिया गया.


शहर में मची सनसनी
शुक्रवार रात हुई इस हत्या के बाद शनिवार सुबह से सागर की सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई. जब हत्या से गुस्साएं लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए.


यह भी पढ़ें: Bhopal News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार


 


आरोपियों के घर गिराने की मांग
मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए. तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं प्रशासन लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रहा था. आखिरकार अधिकारियों के समझाने और आर्थिक मदद के आश्वासन और नगर निगम के अमले के आरोपियों के घर तोड़ने के लिए निकलने के बाद लोग अंतिम संस्कार करने को राजी हुए.  एसडीएम विजय डेहरिया के मुताबिक हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आरोपी नाबालिग हैं. उनकी उम्र 13 से 16 साल के बीच की है.