Monthly Rashifal: अक्टूबर में धनु राशि वालों का होगा प्रमोशन, पढ़िए राशिफल
Monthly Rashifal October 2022: अक्टूबर महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने कई प्रमुख ग्रह अपनी राशि परिवर्तित कर रहे हैं. ऐसे में आइए ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं कि अक्टूबर का महीना धनु राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है?
धनु राशि का राशिफलः (Sagittarius Monthly Rashifal September 2022) अक्टूबर का महीना धनु राशि के जातकों के लिए बहुत भाग्यशाली रहने वाला है. इस महीने आपको अच्छे कंपनी से नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं. बिजनेस से जुड़े व्यवसायियों को इस महीने बड़ा तोहफा मिल सकता है. इस महीने यदि आप घर पर कोई नया कार्य शुरू करते हैं तो उसमें अवश्य सफलता मिलेगी. इस महीने अचानक धन लाभ हो सकता है. ससुराल पक्ष से कोई उपहार मिल सकता है. हालांकि युवा वर्ग को महीने के मध्य में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस महीने परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.
पहला सप्ताह- अक्टूबर महीने का पहला सप्ताह में धनु राशि वालों को सरप्राइज मिल सकती है. धन लाभ संभव है. परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा. संतान की तरफ से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. किसी उच्च अधिकारी का सहयोग मिल सकता है.
दूसरा सप्ताह- इस समय आपको नौकरी संबंधित कोई गुड न्यूज मिल सकती है. किसी अच्छी कंपनी से नौकरी का ऑफर मिल सकता है. व्यवसाय में नया निवेश करने के लिए यह समय शुभ है. जीवनसाथी के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.
तीसरा सप्ताह- धार्मिक कार्यो के प्रति लगाव बढ़ेगा. माता पिता के सहयोग से आर्थिक स्थित मजबूत होगी. बिजनेस में मनचाहा लाभ होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को इस महीने गुड न्यूज मिल सकती है. वाहन चलाने में सावधानी बरतें.
चौथा सप्ताह- भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी. विदेश से जुड़े कारोबारियों को उत्तम धन लाभ होगा. यदि आप वाहन खरीदने की प्लान कर रहे हैं तो वह इस समय पूरी हो सकती है. नौकरी में इंक्रीमेंट लग सकता है. नशे के सेवन से दूर रहें.
उपाय- शनिवार के दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें और काले कुत्ते को भोजन कराएं.
ये भी पढ़ेंः MP के इन 3 जगहों पर रावण की होती है पूजा, दशहरे के दिन नहीं होता पुतला दहन
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)