Saptahik Rashifal 9 To 15 January 2023: जनवरी माह के दूसरे सप्ताह की शुरुआत 09 जनवरी से हो रही है. जिसका समापन 15 जनवरी को होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह सप्ताह वृष, कन्या, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. वहीं कर्क और सिंह राशि वालों के लिए चुनौतियों भरा हो सकता है. आइए ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है. जानिए साप्ताहिक राशिफल...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष: इस सप्ताह अपने काम पर ध्यान केन्द्रित करें. भावनाओं में आकर फैसला लेने से बचें. इस सप्ताह कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. इस सप्ताह कारोबार अच्छा चलेगा. खान-पान का ध्यान रखें. वैवाहिक जीवन में खुशियां मिलेगी. आत्मविश्ववास बढ़ेगा. इस सप्ताह निवेश करने से बचें. करियर में सफलता मिल सकती है. सप्ताह के अंत में कार्यों के बोझ के चलते मानसिक तनाव बढ़ सकता है. 


वृषः इस सप्ताह काम का बोझ कम होगा. मानसिक तनाव रहेगा. संतान के तरफ से अच्छी खबर मिल सकती है. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. पिता से संपत्ति मिल सकती है. परीक्षा में सफलता मिलेगी. प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. पढ़ाई से मन उचट सकता है.  वाद-विवाद से बचें. वरना कानूनी मामलों में फंस सकते हैं. 


मिथुनः इस सप्ताह निर्णय लेने में सावधान रहे. सीनियर की बात गंभीरता से लें. प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे. विवाद से बचें.काम का बोझ रहेगा. धन की प्राप्ती होगी. धार्मिक कार्य कर सकते हो. स्वास्थ्य खराब रहेगा. दान करें. व्यवसाय को लेकर की गई यात्रा लाभदायक रहेगी. 


कर्क: इस सप्ताह कार्य बन सकते हैं. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. समय का सही उपयोग करें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. शुभचिंतकों का ख्याल रखें. शनि का जाप करें. काम के सिलसिले में यात्रा के लिए जा सकते हो. करियर को लेकर चिंतित हो सकते हैं. फिजुलखर्ची से बचें. 


सिंहः इस सप्ताह स्वास्थ्य खराब हो सकता है. चोट लग सकती है. संतान के सहयोग से लाभ मिलेगा. सूर्य देवता को जल अर्पित करें. सप्ताह के मध्य तक नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. अपना काम विवेक से करें. परिवार में खुशी बनी रहेगी.


कन्याः इस सप्ताह लंबे समय से चली आ रही चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. कार्यक्षेत्र में कामयाबी मिलगी. अच्छी सूचना मिल सकती है. वैवाहिक जीवन खुशियां मिलेंगी.मंगलवार का दिन अच्छा रहेगा. सेहत का ख्याल रखें. धन का लाभ हो सकता है. करियर मे  खुशियां मिल सकती है. 


तुलाः इस सप्ताह कोई अच्छी खबर मिल सकती है. शिक्षकों का सहयोग मिलेगा. पढ़ाई में मन लगेगा. संतान की उन्नति होगी. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. सेहत का ख्याल रखें. इस राशि के व्यापारियों को सप्ताह के मध्य तक बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. 


ये भी पढ़ेंः Job Totke: बेरोजगारी से हो चुके हैं परेशान! करें ये आसान उपाय, खुलेगी किस्मत और मिलेगी नौकरी



वृश्चिकः इस सप्ताह अच्छी खबर मिल सकती है. मानसिक तनाव से दूर रहें. अवसरों को हाथ से न जाने दें. काम को बोझ बढ़ सकता है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को गुड न्यूज मिल सकती है . प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियां मिलेंगी. 


धनुः इस स्पताह आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं. जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है. छात्र अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहें. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. करियर से संबंधि अच्छी सूचना मिल सकती है. नशे के सेवन से दूर रहें. ऑफिस में सहकर्मी आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं. 


मकरः इस सप्ताह पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. छात्रों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. पिताजी से संपत्ति मिल सकती है. सप्ताह अच्छा रहेगा. खान-पान का ध्यान रखें. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. सप्ताह के अंत तक संतान के तरफ से खुशखबरी मिल सकती है. 


कुंभ: इस सप्ताह कार्यों में मिली सफलता से मन प्रसन्न रहेगा. विवाद से बचें. शिक्षा में सफलता मिलेगी. सेहत का ख्याल रखे. राजनीति से जुड़े जातकों को कोई बड़ा पद मिल सकता है. प्रेमजीवन अच्छा रहेगा. सप्ताह के अंत तक परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. 


मीनः सप्ताह की शुरुआत किसी अच्छी होगी. करियर में अपार सफलता मिलेगी. समाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. प्यार के रिश्तों में मिठास आएगी. परिवार में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. व्यवसाय में निवेश के लिए यह सप्ताह उत्तम है. 


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.)