Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है. कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिन पर आवदेन करने की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. इन पदों से जुड़ी पूरी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

94 पदों पर निकाली है भर्ती 
कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने 94 पदों पर भर्ती निकाली है. इनमें  जूनियर केमिस्ट और जूनियर टेक्निकल इंस्पेक्टर के पद शामिल है. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिए जा रहे हैं. आवेदन 26 अगस्त 2022 से शुरू हो गए हैं, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2022 है. इनमें 


  • जूनियर टेक्निकल इंस्पेक्टर Junior Technical Inspector के 75 पद 

  • जूनियर केमिस्ट Junior Chemist के 19 पद शामिल हैं 


जरूरी जानकारी 
इन पदों पर आवेदन करने के के लिए आवेदक का केमिस्ट्री विषय के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है. जबकि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन टेस्ट के जरिए होगा. इसके अलावा आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. ऐसे में इच्छुक आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट https://www.centralcoalfields.in/hindi/ind/indexh.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


बता दें कि सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अब केवल दो दिन का समय ही बचा है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं. जबकि इन पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.