Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे युवाओं को लिए खुशखबरी है. क्योंकि मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका मिल रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC ने लोक और स्वास्थ्य कल्याण विभाग Public and Health Welfare Department में 160 पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिकित्सा विशेषज्ञ medical specialist के 160 पदों पर होगी भर्ती 
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC चिकित्सा विशेषज्ञ medical specialist के 160 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला है. जिसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर है. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदक 31 अगस्त से 27 सितंबर के बीच अपने आवदेन पत्र को एडिट edited भी कर सकते हैं.  


आवेदन की प्रक्रिया 


  • आवेदक को सबसे पहले MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा

  • जहां आपको ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

  • जहां आपको वैकेंसी पर अपना पंजीकरण करने और आवेदन की प्रक्रिया दिखेगी 

  • यहां आवदेक को अपना आवेदन पत्र भरना होगा

  • इसके बाद आवेदक आवेदन का शुल्क भरना होगा 

  • आवेदन फॉर्म कंपलीड होने के बाद फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं 


इन 160 पदों पर हो रही भर्ती के लिए आवेदक की उम्र  21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों 2 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी-एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. तो जो भी इच्छुक आवेदक आवेदन करना चाहते हैं वह जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.