संजय लोहानी/सतना : प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों पूरी तैयारियों में जुटी हुईं हैं. नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना पहुंचे. सतना में सीएम ने सबसे पहले ओम रिसोर्ट में प्रभुद्द जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने प्रभुद्द जन और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. जबकि बिड़ला कॉलोनी में चुनावी सभा में पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कांग्रेस को नहीं मिला कोई प्रत्याशी' 
बिड़ला कॉलोनी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि कलामनाथ को कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो विधायक को ही टिकट दिया गया. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ का हाथ विधायक के साथ है और बाकी कांग्रेसी अनाथ हो गए हैं. आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी और कमलनाथ की नजर स्मार्ट सिटी के एक हजार करोड़ रुपये पर है. जिन्हें केंद्र व राज्य सरकार की ओर से विकास के लिए भेजे गए हैं.


सीएम ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे
सभा में सीएम ने भाजपा की योजनाओं की जमकर तारीफ की और विकास की कड़ी को गिनाते हुए कहा कि सतना नगर निगम में 5,000 लोगों को आवास दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अब मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े कॉलेजों और संस्थानों में भी सिलेबस हिंदी में लाया जा रहा है. ताकि हिंदी माध्यम और सरकारी स्कूलों के गरीबों के बच्चे भी डॉक्टर और इंजीनियर बने. उन्होंने सतना के विकास का हवाला देकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)