संजय लोहानी/सतना: जिले में लड़कियों से छेड़छाड़ के विरोध में वाटर पार्क में असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें एक ही परिवार की महिला बच्चों समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. घटना रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के रूहिया स्थित वेकेशन वाटर पार्क की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाटर पार्क में कुछ लड़कियां परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आई थीं 
दरअसल रामपुर थाना अंतर्गत रूहिया गांव स्थित वेकेशन वाटर पार्क में मारपीट की बड़ी घटना हुई है. जहां असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि वाटर पार्क में कुछ लड़कियां अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गई थीं. 


लड़कियों के साथ बार-बार छेड़खानी की जा रही थी
जिसके बाद स्विमिंग पूल में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लड़कियों के साथ बार-बार छेड़खानी की जा रही थी. जिसकी शिकायत उन्होंने परिजनों से की, जब परिजनों ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने और भी अपने साथियों को लाठियों के साथ मौके पर बुलाया. फिर परिवार की जमकर पिटाई की. बता दें कि इस घटना में बच्चे समेत महिलाएं और पुरुष भी घायल हो गए हैं. कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. रामपुर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.