School Holidays 2023: साल 2022 खत्म होने वाला है. इसी के साथ लोग नए साल यानि 2023 की तरफ देख रहे हैं. प्री प्लानिंग करने के लिए लोग सबसे पहले आने वाले साल की सरकारी और स्कूल की छुट्टियां देख रहे हैं. बच्चों में क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों का इंतजार अभी से देखा जा रहा है. इसके साथ ही साल 2023 में पड़ने वाली छुट्टियों को लेकर भी चर्चा चल रही है. साल 2023 की स्कूल की हॉलीडे लिस्ट पर नजर डालें तो पता लगता है कि 365 दिनों में से 121 दिन स्कूल बंद रहेंगे, मतलब पूरे 4 महीने. इन छुट्टियों में 53 रविवार भी शामिल हैं. इस लिस्ट के सामने आते ही बच्चे और पैरेंट्स खुश हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समर वेकेशन और विंटर वेकेशन भी मिलेगी
121 दिन की स्कूलों की छुट्टियों में समर वेकेशन और विंटर वेकेशन शामिल नहीं है, यानि वो अलग मिलेगी. इनमें से कुछ छुट्टियां लॉन्ग वीकेंड यानि गुरुवार, शुक्रवार और फिर शनिवार की मिलेगी.ये फायदेमंद रहती हैं, क्योंकि इन छुट्टियों से आप कहीं बाहर भी जाने का प्लान बना पाते हैं. साल 2023 में गुरुवार को पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट देखें तो इनमें रामनवमी, बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और बारावफात शामिल रहेगी. शुक्रवार को पड़ने वाली छुट्टियों में गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती और बुद्ध पूर्णिमा मिलेगी. शनिवार को पड़ने वाली छुट्टियों में महाशिवरात्रि, ईद और मकर संक्रांति है.
यहां देखिए पूरे साल की छुट्टी की लिस्ट


14 जनवरगी - मकर संक्रान्ति
26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
5 फरवरी – मो. हजरत अली जन्मदिवस
18 फरवरी – महाशिवरात्रि
7 मार्च – होलिका दहन
8 मार्च – होली
30 मार्च - राम नवमी
04 अप्रैल - महावीर जयंती
07 अप्रैल - गुड फ्राइडे
14 अप्रैल - डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस
22 अप्रैल - ईद उल फितर
05 मई - बुद्ध पूर्णिमा
29 जून - बकरीद
29 जुलाई - मोहर्रम
15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस
31 अगस्त - रक्षाबंधन
07 सितम्बर - जन्माष्टमी
28 सितम्बर - बारावफात
02 अक्टूबर - गांधी जयंती
23 अक्टूबर - महानवमी
24 अक्टूबर - दशहरा / विजयादशमी
12 नवंबर - दीपावली
13 नवंबर - गोवर्धन पूजा
15 नवंबर - भैया दूज / चित्रगुप्त जयंती
27 नवंबर - गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा
25 दिसंबर - क्रिसमस


डिस्क्लेमर! ये लिस्ट अलग-अलग राज्यों में थोड़ी अलग हो सकती है.