madhya pradesh news-मार्केट में लगातार नई-नई तकनीक से बने वाहन आ रहे हैं. ऑटोमोबाइल सेक्टर आए दिन नए इन्वेन्शन हो रहे हैं, और नए और एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी तकनीक के सहारे में बिना ड्राइवर वाली गाड़ियों का भी इजाद करने की कोशिश हो रही है. अब कंपनियां ऐसी गाड़ियां बनाने में लगी हुई हैं, जो बिना ड्राइवर खुद से चल सकें. 

 

ऐसी ही एक स्कूटी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक स्कूटी को बिना ड्राइवर के ही चलते देखा गया है. 


बिना ड्राइवर के चली स्कूटी

वीडियो में एक स्कूटी खुद से चलते हुए सड़क से होते हुए आती है. और शोरूम के सामने जाकर पार्किंग स्पॉट पर खड़ी हो जाती है. स्कूटी धीरे-धीरे वहां चलती है और सही जगह पर जाकर खड़ी होती हुई दिखाई दे रही है. इस स्कूटी को बिना ड्राइवर के चलते देख यूजर्स हैरान हो गए. वीडियो देख लोग समझ ही नहीं पाए की ऐसा संभव हो सकता है, लोग यह समझ बैठे की स्कूटर एक सेल्फ-ड्राइविंग स्कूटर है.

 

लोग हुए हैरान

वीडियो को @mikechinavlog नाम के एक अकाउंट से शेयर किया है, जिसे हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है. वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा कमाल तो सिर्फ जापान और चीन में ही हो सकता है. दूसरे ने लिखा - जब ऐसी गाड़ियां पार्किंग मोड पर होती हैं तो हरे रंग की मोटर स्वचालित रूप से उस मोटर के लिए थोड़ा सा स्वाइप हो जाती है. तीसरे यूजर ने लिखा - कमाल की गाड़ी है भाई साहब!