चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब रतलाम से भाजपा विधायक चेतन कश्यप ने फिल्म में हिंदू आस्था के प्रतीक भगवा रंग के अपमान का आरोप लगाते हुए सेंसर बोर्ड को पत्र लिखा है. इस पत्र में विधायक ने पठान फिल्म के प्रमाण पत्र को रद्द करने की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शाहरुख खान की आगामी फिल्म पठान का हाल ही में एक गाना सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया. बेशरम रंग बोल वाले इस गाने में अभिनेत्री के कपड़ों के भगवा रंग को लेकर विवाद हो गया है. हिंदू संगठन भगवा रंग के अपमान का आरोप लगा रहे हैं और फिल्म पर बैन की मांग कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की है. 


अब रतलाम से भाजपा विधायक चेतन कश्यप का नाम भी उन लोगों में शुमार हो गया है, जो फिल्म का विरोध कर रहे हैं. चेतन कश्यप ने सेंसर बोर्ड को भेजे पत्र में लिखा है कि पठान फिल्म के एक गीत के माध्यम से हिंदू आस्था के प्रतीक भगवा रंग को अपमानित किया गया है. इससे संपूर्ण हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंची है, उक्त गीत से आमजन की भावना आहत हुई है.


चेतन कश्यप ने पत्र में मांग की कि फिल्म प्रदर्शन का प्रमाणपत्र तत्काल रद्द किया जाए. साथ ही सेंसर बोर्ड और केंद्र सरकार ऐसी फिल्म बनाने वाले निर्माताओं को भी प्रतिबंधित करें. जिससे कोई भी फिल्म निर्माता देश के आमजन की भावनाओं से खिलवाड़ ना कर सके.


रतलाम विधायक के अलावा एक अन्य भाजपा विधायक राम कदम ने भी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के इस गाने पर आपत्ति जताई है. राम कदम ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए गाने पर हिंदुत्व के अपमान का आरोप लगाया और फिल्म के निर्माताओं से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही विधायक ने कहा कि जो भी फिल्म या धारावाहिक हिंदुत्व का अपमान करेगा, वह महाराष्ट्र में नहीं चल पाएगा.