Sharad Purnima 2022: आज शरद पूर्णिमा है और आप जानते ही हैं कि शरद पूर्णिमा के दिन से ही शरद ऋतु की शुरुआत होती है.हिंदू धर्म में इस त्योहार का महत्व तो आप जानते ही हैं.आज शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा सभी सोलह कलाओं से ओतप्रोत होता है.ऐसा माना जाता है कि इस दिन चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है और इसके चलते आपके जीवन में आर्थिक स्थिति ठीक होती है.साथ ही आपके जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं.हालांकि कई लोग जानकारी के अभाव में चंद्रमा के निकलते समय कुछ गलतियां कर देते हैं और आपको ऐसा करने से बचना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sharad Purnima Kab Hai 2022: शरद पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, हो जाएंगे मालामाल


शरद पूर्णिमा के दिन व्रत रहना का विशेष महत्व
यदि आप शरद पूर्णिमा के दिन व्रत रखते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. आप जानतें है कि हिंदू धर्म में उपवास रहने से कितना लाभ मिलता है.


Sharad Purnima 2022: आज की रात खीर खाने से दूर होंगे सभी कष्ट, जानिए क्या है मान्यता?


शुद्ध शाकाहारी भोजन का करें सेवन
यदि आप व्रत नहीं रख सकते हैं तो आपको शरद पूर्णिमा के दिन शुद्ध शाकाहारी भोजन करना चाहिए. साथ ही आपको लहसुन और प्याज जैसे तामसिक चीजों का सेवन भी नहीं करना चाहिए.


सुबह-सुबह स्नान करके भगवान की पूजा करें
इस दिन आपको जरूर सुबह ही स्नान करना चाहिए. आप तो जानते हैं कि नहाने से मन कितना शांत और शुद्ध होता है. आप नहा-धोके भगवान की पूजा जरूर करें.


काले रंग के कपड़े नहीं पहने 
मान्यताओं के अनुसार इस दिन काले रंग का प्रयोग करना अशुभ माना जाता है.आपको इस दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. पूजा के दिन जिस तरह के कपड़े पहने जाते हैं,आपको उसी तरह के कपड़े पहनने चाहिए.


इस तरह के बर्तन में रखें खीर
ये चीज तो आप अच्छी तरह से जानते हैं कि शरद पूर्णिमा के दिन चांद की रोशनी में रखी खीर खाने का विशेष महत्व है.हालांकि कई लोगों को जानकारी नहीं होती है कि खीर को किस तरह के बर्तन में रखना सही होता है. बता दें कि मान्यताओं के अनुसार खीर को कांच, मिट्टी या चांदी के बर्तन में ही रखना चाहिए.