श्योपुर में 24 गांव की जाटव समाज के पंचों का तुगलकी फरमान, दूसरे समाज की झूठी पत्तल उठाने वाले लोगों का हुआ बहिष्कृत
श्योपुर में एक बार फिर से समाज के ठेकेदारों का बेतुका तुगलकी फरमान देखने को मिला है.
अजय राठौर/श्योपुर: श्योपुर में एक बार फिर से समाज के ठेकेदारों का बेतुका तुगलकी फरमान देखने को मिला है. श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील के भुरेडी गांव में 24 गांव के जाटव समाज के लोगो की हुई बैठक में पंचों के बीच हुई पंचायत में चैनपुरा गांव को समाज से बहिष्कृत करने का हिटलर गिरी का फरमान सुनाया गया.
IND vs Aus: रोमांचक मुकाबले में भारत की शानदार जीत, कोहली-सूर्यकुमार रहे मैच के हीरो
दरअसल मामला विजयपुर के भुरेडी गांव का है. जहां जाटव समाज के 24 गांव के लोगों की बैठक में विजयपुर के चेनपुरा गांव को जाटव समाज के सम्मान का गुनहगार दोषी मानते हुए समाज से हुक्का पानी बंद करते हुए पूरे गांव का बहिष्कार करने का मौखिक हुक्म जारी कर दिया जाता है. जाटव समाज की 24 गांव के लोगों की बैठक में चैनपुरा गांव के लोगों को समाज से निकालने का कारण चैनपुरा गांव का जाटव समाज की बैठकों में ना आने और दूसरे (स्वर्ण)समाज के लोगों के घरों में होने वाले कार्यक्रमों में उनके लोगों की खाने की झूठी पत्तलों को खुद उठाने का काम करने का दोषी माना की चैनपुरा गांव के लोग इस तरह से पूरे जाटव समाज के द्रोही होने के साथ बाबा साहेब के दोषी होने का सबूत दे रहे है.
तुगलगी फरमान जारी हुआ
विजयपुर के भुरेडी गांव में 24 गांव के जाटव समाज के जुड़े लोगों के बीच हुई पंचायत में पढ़े लिखे सुठेरा ग्राम पंचायत के सचिव राम लखन जाटव ने खुद ये तुगलगी फरमान पंचों के बीच सुनाया गया. सुठेरा ग्राम पंचायत सचिव राम लखन का चैनपुरा गांव को समाज से बहिष्कार करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का मामला अफसरो तक भी पहुंच गया है. मामले की जानकारी लगाने के वाद श्योपुर जिला पंचायत के CEO राजेश शुक्ल ने सचिव राम लखनजाटव पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.