MP News: अजय राठौड़/श्योपुर: कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपए जीतकर सुर्खियों में आई श्योपुर में पदस्थ महिला तहसीलदार (Sheopur Tehsildar) अमिता सिंह तोमर (Amita Singh Tomar) ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमिता सिंह तोमर ने अपने सीनियर अफसरों पर उपेक्षा और मानसिक प्रतारण के आरोप लगाया है. श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को लिखित में अपना इस्तीफा सौंपकर महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने इस तरह के आरोप लगाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लूप लाइन में रहने से परेशान थीं
बताया जा रहा है कि श्योपुर में पदस्थ अमिता सिंह लूप लाइन में थी और तहसीलदार के पद पर पोस्टिंग ना होने को लेकर परेशान थीं. दरअसल श्योपुर ट्रांसफर होने के बाद किसी भी कलेक्टर ने उन्हें तहसीलदार का चार्ज नहीं दिया था. अमिता सिंह तोमर को अफसरों ने कभी निर्वाचन की जिम्मेदार दी तो कभी SLR बनाया. जबकि, तहसीलदार होने के बाद भी कलेक्टर ने उनके जूनियर और नायब तहसीलदारों को तहसीदार के पद पर पोस्टिंग दी.


Junior Doctors Strike: MP में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, कई ऑपरेशन टले;छुट्टी पर रोक


पहले सोशल मीडिया में लगाया था आरोप
कुछ समय पहले भी महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने खुद को उपेक्षा किए जाने को लेकर श्योपुर के पूर्व कलेक्टर बसंत कुर्रे पर पैसे लेकर जूनियर को तहसीलदारों का चार्ज दिए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर संगीन आरोप लगाए भी लगाए थे.


कलेक्टर को दिए आवेदन में क्या लिखा?
श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को सौंपे इस्तीफे में अमिता सिंह तोमर ने लिखा की जिले से तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर दूसरी जगह होने के बाद खाली पड़े तहसीलदार के पद पर उनकी पोस्टिंग नहीं की गई और एक बार फिर से उन्हें दरकिनार करते हुए दूसरे जिलों से आए जूनियर नायब तहसीलदार को तहसीलदार का चार्ज दिए गया. इन्ही कारणों से दुखी होकर वो पद से इस्तीफा दे रही हैं.


बता दें कि तहसीलदार अमिता सिंह तोमर कौन बनेगा करोड़पति के एक सीजन में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. उन्होंने इस प्रोग्राम में 50 लाख रुपये जीते थे. तब ये काफी सुर्खियों में आई थी. हालांकि, कई बार इनके बयानों के कारण भी इन्हें काफी मीडिया कवरेज मिला था.


Saap Se Masti: सांप के बच्चों से कर रहा था शैतानी याद आई नानी! बारी-बारी से सब ने सिखाया मजा