MP News: दीपावली के दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग चोरी हो गया था. जिसके बाद से पुलिस और स्थानीय महिलाएं शिवलिंग की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं, आज सुबह शिवलिंग उसी पेड़ के नीचे रखा हुआ मिला है. जहां से चोरी हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए पूरा मामला
दरअसल, राजधानी भोपाल में अशोका गार्डन की सुभाष कॉलोनी में  चर्च गेट के पास पेड़ के नीचे भोलेनाथ की शिवलिंग रखा हुआ था. यहां रहने वाली महिलाएं रोजाना सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाती थीं. रोजाना पूजा पाठ किया करती थीं, लेकिन दीपावली के अगले दिन सुबह जब महिलाएं पूजा करने पहुंची तो वहां से शिवलिंग गायब मिला. जिसके बाद इसकी सूचना अशोका गार्डन थाने में दी गई. जिसके बाद शिवलिंग की तलाश शुरू हुई.


सुबह उसी जगह पर मिला शिवलिंग
पूजा करने वाली महिलाएं जगह-जगह घूमकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को ढूंढ रही थी. पुलिस भी शिवलिंग की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं, आज यानी बुधवार सुबह जब महिलाएं सुबह उठी तो  देखा कि भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग वापस पेड़ के नीचे कोई रख गया. जहां से चोरी हुई थी. बताया जा रहा है कि बदमाश रात के अंधेरे में शिवलिंग को रखकर चले गए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को चोरी कर लिया था. मूर्ति मिलने के बाद से एक बार फिर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की पूजा अर्चना शुरू हो गई है.


पहले भी हुई है ऐसी घटना
चोरों में भगवान और कानून दोनों का डर खत्म होता जा रहा है. धार्मिक स्थलों पर चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी चोर कभी भगवान की मूर्ति चोरी करते हैं तो कभी  प्रतिमाओं के गहने और दान पेटी उड़ा ले जाते हैं. इससे पहले भी चोर कई मंदिरों से दान पेटी और प्रतिमाओं के गहने चुरा चुके हैं.