भोपाल/प्रमोद शर्मा: CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट मीटिंग हुई. इस मीटिंग में 13 बड़े फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट के सामने तबादलों पर लगे प्रतिबंध,  SC-ST वर्ग के छात्रों की आय सीमा बढ़ाने, एमपी बोर्ड टॉपर्स के लिए सौगात जैसे प्रस्ताव रखे गए थे. इनमें से कई प्रस्तावों को हरी झंडी दिखा दी गई है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट मीटिंग में लिए गए अहम फैसले


  1. तबादलों से प्रतिबंध हटा- 15 से 30 जून तक जिलो के भीतर तबादले होंगे. अब तक इन पर रोक लगी हुई थी.

  2. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की आय सीमा छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख रुपए कर दी गई है

  3. अब 25 लाख रुपए तक के काम पंचायतें करेंगी. RES को नहीं दी जाएगी जिम्मेदारी.

  4. हाई सेकेंडरी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाएगी स्कूटी. MP के 9000 विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी. कई छात्रों को ई-स्कूटी तो कई छात्रों को मिलेगी पेट्रोल वाली स्कूटी. इसके लिए 135 करोड़ रुपए का बजट पास

  5. शौर्य अलंकरण की पुरुस्कार की राशि में की गई वृद्धि

  6. अटल बिहारी सुशासन नीति और विश्लेषण संस्थान संशोधन पाल

  7. मुख्यमंत्री यूज इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम-  सीएम जन सेवा मित्रों को अब 8000 से 10000 प्रति माह दिए जाएंगे. साथ ही उनकी सेवा में वृद्धि भी की गई है.

  8. सहकारी नीति 2023 को कैबिनेट की मंजूरी

  9. नर्मदा नदी के पुल के निर्माण की व्यय राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी

  10. सीएम राइस योजना के तहत जनजाति कार्य विभाग 11 उच्चतर माध्यमिक शालाओं के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत

  11. हैंडपंप सुधारने वाले मिस्त्री को 75 प्रति हैंडपंप सुधारने का मिलता था अब उन्हें 100 रुपए प्रति हैंडपंप मिलेगा

  12. PHE विभाग की नली योजना 29 नए नल जल समूह को स्वीकृति 15995.98 करोड़ के बजट को मंजूरी

  13. सिंगरौली एयरपोर्ट के निर्माण के लिए कैबिनेट की मंजूरी


ये भी पढ़ें- MP News: 29 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी शिवराज सरकार, 6 महीने में 11वीं बार लिया लोन