Shivraj Cabinet Meeting: सीएम हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक, 2 बाइक से घुसे 4 युवक
CM House Security Lapse: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक 4 युवकों ने सीएम हाउस की सुरक्षा में सेंध लगाई
CM House Security Lapse: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम हाउस में कैबिनेट (Shivraj cabinet meeting) की बैठक से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सीएम हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक की बात सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक 4 युवकों ने सीएम हाउस की सुरक्षा में सेंध लगा दी. पुलिस ने चारों ही युवकों को हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो रही है. इस बीच उनकी सुरक्षा में चूक की ये बड़ी खबर भोपाल से सामने आ रही है.
2 बाइक लेकर सीएम हाउस में घुसे
जानकारी के मुताबिक 2 बाइक पर सवार 4 युवक सीएम हाउस में ये युवक घुस रहे थे. तभी पुलिसकर्मियों ने युवकों को दबोचकर गिरफ्तार कर लिया है. अब सीएम हाउस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं पकड़े गए युवकों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं बैठक में सभी मंत्री पहुंच चुके हैं.
रिपोर्ट - अजय दुबे