Shivraj Cabinet Meeting: भोपाल में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Shivraj Cabinet Meeting Today) की बैठक होनी है. बैठक दोपहर 12 बजे मंत्रालय में होगी. आज की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. इसमें से सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है ओबीसी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रस्ताव को. इसी के साथ करीब एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपी कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दों पर होगा फोकस
1. स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए प्रस्ताव
2. 226 सरकारी अस्पतालों में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अपग्रेडेशन पर मुहर 
3. मप्र लोक सेवा आयोग से 400 नए डॉक्टरों की भर्ती का प्रस्ताव हो सकता है पास. इसमें 1100 करोड़ रुपए का खर्चा बताया जा रहा है
4. डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 1500 डॉक्टरों की भर्ती का प्रस्ताव भेजा है.
5. पुराने कॉम्प्लेक्स पर नयी बिल्डिंग बनाने को लेकर प्रस्ताव पर मुहर लगेगी
6. पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक और युवतियों को लेकर बैठक में चर्चा होगी. इसमें विदेश में स्व-रोजगार उपलब्ध कराने की योजना पर फोकस रहेगा.
7. रबी सीजन 2021-22 में मूंग की खरीदी को लेकर निराकरण होगा
8. लोक निर्माण विभाग में नए इंजीनियर और दूसरे स्टाफ की भर्ती पर चर्चा