CM Shivraj Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले शिवराज कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है. सुबह 9.30 बजे CM शिवराज की अध्यक्षता में विधानसभा में कैबिनेट मीटिंग होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा विधानसभा में ही कार्यमंत्रणा समिति की बैठक भी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रियों को दे सकते हैं निर्देश
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू से पहले होने वाली इस कैबिनेट मीटिंग में CM शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों को कई अहम निर्देश दे सकते हैं. साथ ही कई कई विषयों पर चर्चा भी हो सकती है. शिवराज सरकार के इस कार्यकाल के आखिरी सत्र के मद्देनजर CM शिवराज मंत्रियों को सत्र सहज रूप से चलाने की बात कह सकते हैं. साथ ही विपक्ष के आरोपों का मजबूती से जवाब देने के लिए कह सकते हैं.


पुरानी कैबिनेट बैठक में हुए थे अहम फैसले
- तीन दिन पहले भी CM शिवराज ने कैबिनेट के साथ मीटिंग की थी, जिसमें चार बड़े फैसले लिए गए-  
- वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट में हो सकता है 10 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रस्ताव
- मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक किया जा सकता है अनुमोदन
- मध्य प्रदेश निवेश संवर्धन संशोधन विधेयक का किया जा सकता है अनुमोदन
- बिजली खरीदी एग्रीमेंट के तहत स्थापित बिजली परियोजनाओं के संबंध में भी हो सकता है निर्णय
ऐसे में माना जा रहा है कि आज की मीटिंग में भी कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं


ये भी पढ़ें-  आज से शुरू हो रहा MP विधानसभा का मॉनसून सत्र, पहले दिन जोरदार हंगामे के आसार


अहम है आज की कैबिनेट मीटिंग
आगामी विधानसभा चुनाव और आज से शुरू हो रहा विधानसभा मॉनसून सत्र से पहले होने वाली इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है. सरकार प्रदेश की जनता को लुभाने के लिए बड़े फैसले ले सकती है. ऐसे में सबकी नजरें इस मीटिंग पर हैं. अब देखना होगा कि आखिर आज क्या फैसले लिए जाते हैं.