MP में आज से पूरी क्षमता के साथ दोबारा खुलेंगे स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
सरकार ने आदेश में स्पष्ट किया है कि स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा. मास्क और सोशल डिस्टेसिंग अनिवार्य रहेगी.
भोपालः मध्य प्रदेश में आज से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे. स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के निर्देश भी जारी किया गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों, आवासीय स्कूलों और छात्रावासों को 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ फिर से खोलने का फैसला किया है. इससे पहले सरकार ने 1 फरवरी से 50 प्रतिशत स्कूल खोल दिए थे.
कोविड गाइडलाइन का किया जाएगा पालन
हालांकि सरकार ने आदेश में स्पष्ट किया है कि स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा. स्कूलों में मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग अनिवार्य रहेगी. सभी छात्रों और शिक्षकों को इन नियमों का पालन करना जरूरी होगा. साथ ही कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति फिर से सुनिश्चित की जाएगी.
1 फरवरी से खुले थे स्कूल
दरअसल, मध्य प्रदेश में बढ़ते कोविड के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था. इसके बाद कोविड का असर कम होने के बाद स्कूलों को 1 फरवरी से खोल दिए थे, हालांकि अब तक स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति से लग रहे थे. लेकिन कोविड का असर और कम होते देख स्कूलों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल दिए हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के अलावा कई राज्यों में अब स्कूल खुल गए हैं. सोमवार से उत्तर प्रदेश में छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए भी स्कूल खुल जाएंगे. वहीं, दिल्ली में स्कूलों को खोल दिया गया है.
परीक्षाओं की तैयारियां
बता दें कि मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां चल रही है, ऐसे में स्कूलों में 10वीं और 12वीं के शत प्रतिशत छात्रों को उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश स्कूलों को दिए हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक चलेंगी. वहीं 12वीं के एग्जाम 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे. इसके अलावा इस बार प्रदेश में 4 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां सभी छात्रों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही प्रवेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः OBC आरक्षणः आभार यात्रा पर कांग्रेस में घमासान, VD शर्मा बोले-आपको यह अधिकार नहीं
WATCH LIVE TV