शिवराज के मंत्री ने किया उपचुनाव में जीत का दावा, कमलनाथ को लेकर कही ये बात
कांग्रेस और भाजपा में अंतर बताते हुए तुलसी सिलावट ने कहा कि `कांग्रेस में व्यक्ति काम करता है, कमलनाथ जी काम करते हैं. वहीं भाजपा में सत्ता और संगठन मिलकर चुनाव लड़ते हैं.`
अंशुल मुकाती/इंदौरः प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. सियासी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने दावा किया कि उपचुनाव में उनकी पार्टी की ही जीत होगी. तुलसी सिलावट ने इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच का अंतर भी बता डाला.
क्या बोले मंत्री तुलसी सिलावट
दरअसल इंदौर में पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करने के अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट ने मीडिया से बात की. इस दौरान सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे. उपचुनाव को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. खंडवा लोकसभा समेत तीन विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. हमारी पार्टी का संगठन और यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हम लोकसभा भी जीतेंगे और सभी विधानसभा में भी जीत दर्ज करेंगे.
कांग्रेस और भाजपा में अंतर बताते हुए तुलसी सिलावट ने कहा कि "कांग्रेस में व्यक्ति काम करता है, कमलनाथ जी काम करते हैं. वहीं भाजपा में सत्ता और संगठन मिलकर चुनाव लड़ते हैं."
बता दें कि मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ साल 2018 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. हाल ही में इस याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने चुनाव आयोग को तुलसी सिलावट के चुनाव से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड पेश करने को कहा है. इससे पहले मंत्री तुलसी सिलावट ने कोर्ट में आवेदन देकर इस याचिका को खत्म करने की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.