राहुल स‍िंह राठौड़/उज्जैन: मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन ज‍िले में दुकान पर एक बैठे दुकानदार पर दो सांडों ने हमला कर द‍िया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इस घटना में दुकानदार को मामूली चोटें भी आईं. इस मामले में नागदा नगर पालि‍का का प्रशासन भी जनता के न‍िशाने पर है क‍ि यहां पर आवारा पशुओं पर कोई न‍ियंत्रण नहीं हो पा रहा, ज‍िसकी वजह से इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आवारा पशुओं से परेशान जनता 
उज्‍जैन जिले के नागदा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आवारा पशुओं से आम जन काफी परेशान है. बावजूद उसके नगर पालिका का कोई कंट्रोल आवारा पशुओं पर नहीं है. आए दिन आवारा पशुओं की वजह से रहवासी व राहगीर हादसे का शिकार होते रहते है. 


दो सांड लड़ते हुए दुकान में घुसे
ऐसा ही एक मामला बीती रात शहर के कोटा फाटक क्षेत्र में एक नमकीन व्यापारी की दुकान से सामने आया जहां दो सांड आपस में लड़ते हुए दुकान में घुस गए. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी में नजर आ रहा है क‍ि क‍िस तरह सांड लड़ते हुए दुकान के अंदर घुस गए. 


व्‍यापारी भी हो गया चोट‍िल 
गनीमत रही क‍ि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. दुकान पर मौजूद व्‍यापारी को मामूली चोट आई हैं. बमुश्किल सांड को दुकान के बाहर किया गया. अब घटना के बाद भी नगर पालिका आवारा पशुओं को किसी स्थान पर छोड़ उनके खाने पीने की व्यवस्था नहीं कर पाती है तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. 


दो बाघों से युवक का हुआ सामना, घायल हुआ तो पेड़ पर चढ़कर बचाई जान