Diwali Special Train-यात्रियों की मांग और सुविधा को लेकर रेलवे दिवाली पर त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. यात्रीभार को समायोजित करने के लिए रेलवे की तरफ से कई स्टेशन पर ठहराव के साथ अहमदाबाद-ग्वालियर और उधना-कानपुर सेंट्रल के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद और ग्वालियर के बीच चलने वाली फेस्टिवल स्पेशन ट्रेनें मक्सी, उज्जैन, नागदा और रतलाम से गुजरेंगी. 


उधना-कानपुर स्पेशल का शेड्यूल 
उधना-कानपुर स्पेशल 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर सोमवार को उधना से सुबह 5.30 बजे चलकर रतलाम पहुंचेगी, रतलाम से नागदा, नागदा से उज्जैन और मक्सी होते हुए कानपुर सेंट्र्ल पहुंचेगी. इसी तरह कानपुर सेंट्रल-उधना स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर मंगलवार को कानपुर सेंट्रल से 9.30 बजे चलकर मक्सी , उज्जैन, नागदा और रतलाम होते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे उधना पहुंचेगी. 



इन रूट से गुजरेगी ट्रेन
यह ट्रेन  सूरत, भरूच, वड़ोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, भिंड और ईटावा स्टेशनों पर रुकेंगी.अहमदाबाद-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से दो नवंबर तक हर शनिवार को अहमदाबाद से रात 8.25 बजे चलकर रतलाम नागदा, उज्जैन और मक्सी होते हुए रविवार को दोपहर 1 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.


अहमदाबाद-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन
ग्वालियर-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल 20 अक्टूबर से तीन नवंबर तक प्रत्येक रविवार को ग्वालियर से 4:30 बजे चलकर मक्सी , उज्जैन , नागदा और रतलाम होते हुए सोमवार को सुबह 9:05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.