ipl 2023: आईपीएल 2023 में आज का पहला मुकाबला राजस्थान रॅायल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है.  दोनों टीमों के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज है. राजस्थान रायल्स की बात करें तो पिछले सीजन में वो उपविजेता टीम थी. संजू सैमसेन की कप्तानी में इस बार टीम जीत के साथ शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी. हैदराबाद ने टॅास जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंपैक्ट खिलाड़ी होगा महत्वपूर्ण
इस बार आईपीएल के रोमांच को बढ़ाने के लिए बड़ा बदलाव देखा गया है. अब इंपैक्ट खिलाड़ी भी ग्राउंड पर उतरता है. पिछले दो दिन के मुकाबलें की बात करें तो इंपैक्ट खिलाड़ी ने लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. आज के पहले मुकाबले में भी ये देखने को मिल सकता है.


भुवी के हाथ में कमान
सनराइजर्स हैदराबाद गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में आज का मैच खेलने उतरेगी. अपने पहले मुकाबले में टीम जीत के इरादे के साथ ग्राउंड पर आएगी. हैदराबाद की बात करें तो उसके पास उमरान मलिक जैसा तेज गेंदबाज है तो कभी भी मैच का रुख पलट सकता है.


पहली संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), उमरान मलिक, टी नटराजन


राजस्थान रॅायल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, आकाश वशिष्ठ, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल 


दूसरी संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद : मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), आदिल रशिद, उमरान मलिक, टी नटराजन 


राजस्थान रॅायल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ओबैद मैक्कॉय, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन 


तीसरी संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक,ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), अकील हुसैन, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी 


राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, आर अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन