सतना: गुजरात के बाद मध्य प्रदेश के सतना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से खेल स्टेडियम बनाया गया है. इसका लोकार्पण शनिवार को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने की है. स्टेडियम के लोकार्पण के बाद सतना के ग्रामीण अंचलों में छुपी प्रतिभाओं को निखरने के एक बेहतर मौका मिलेगा और देश-प्रदेश में जिले को खेल की दिशा में नई ऊंचाइ मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएसआर मद से हुआ है निर्माण
सतना के बाबूपुर में खेल स्टेडियम का निर्माण पावर ग्रिड के सीएसआर मद से किया गया है. इसके निर्माण में 1 करोड़ 40 लाख की लागत आई है और इसको नरेंद्र दामोदरदास मोदी का नाम दिया गया है. 


ये भी पढ़ें: 5 राइफलों की ठांए-ठाएं के बीच दूल्हे की हुई ऐसी एंट्री, क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा मामला


लंबे प्रयासों के बाद मिली सफलता
लंबे वक्त से खेल प्रेमियों की मांग थी कि सतना से लगे हुए बाबूपुर कस्बे में स्टेडियम बनाया जाए. इसके लिए जनप्रतिनिधी, खिलाड़ी और सामाजिक लोग लगातार हर स्तर पर मांग कर रहे थे कि ग्रामीण इलाके में स्टेडियम और खेल के मैदान की आवश्यकता है. लंबे प्रयासों के बाद आखिरकार स्टेडियम बनकर तैयार हो गया.


लाकार्पण के साथ ही शुरू हुई ट्रॉफी
नरेंद्र दामोदरदास मोदी  स्टेडियम उद्घाटन के दिन से ही स्टेडियम में सांसद ट्रॉफी की शुरूआत कर दी गई है. इसके लिए जिले की 700 टीमों ने पंजीयन कराया है. मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और मध्यप्रदेश शासन के मंत्री रामखेलावन पटेल में ट्रफी में शामिल होने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी है.


ये भी पढ़ें: शिक्षिका है या हैवान? बेरहमी से बच्चियों को पीटा, प्राचार्य ने लिया सख्त एक्शन


गुजरात में है पीएम मोदी के नाम पर स्टेडियम
गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव में बने क्रिकेट स्टेडियम को पीएम मोदी का नाम दिया गया है. गुजरात क्रिकेट संघ के स्वामित्व वाला ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. इसमें टेस्ट, वनडे और टी-20 सभी फार्मेंट के मैच खेले जा सकते हैं. इसकी दर्शक क्षमता 132,000 है.


WATCH LIVE TV