प्रदीप शर्मा/भिंड: एसटीएफ ग्वालियर की टीम (STF Gwalior Team) ने भिंड जिले में सफेद जहर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.ग्वालियर से एसटीएफ की टीम और भिंड के खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Security Department of Bhind) ने रहाउली गांव में संचालित राधे डेयरी पर संयुक्त कार्रवाई की.जिसमें मौके से भारी मात्रा में मिलावटी दूध, नकली दूध बनाने की सामग्री और रसायन बरामद किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लम्बे समय से किया जा रहा था नकली और मिलावटी दूध तैयार 
जानकारी के मुताबिक भिंड जिले के मिहौना थाना क्षेत्र के राहाउली गांव में खाद्य विभाग ने ग्वालियर से आयी एसटीएफ के साथ मिलकर राधे डेयरी में छापेमारी की है. टीम में शामिल और कार्रवाई करने आए एसटीएफ ग्वालियर डीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि ग्वालियर एसटीएफ को लगातार सूचना मिली थी कि राहाउली में संचालित राधे डेयरी में लम्बे समय से नकली और मिलावटी दूध तैयार कर खपाया जा रहा है.


मिली भारी मात्रा में नक़ली दूध बनाने की सामग्री
इस सूचना के आधार पर ग्वालियर से आई एसटीएफ की टीम के साथ ज़िला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छापामार कार्रवाई की. जब इस संबंध में पूछताछ की गई और राधे डेयरी के संचालक राजू चौहान की मौजूदगी में तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नक़ली दूध बनाने की सामग्री,कैमिकल्स और तैयार मिलावटी दूध पाया गया.



टीम ने ये सामान किया जब्त 
कार्रवाई करने गई टीम ने मौके से 5,300 लीटर मिलावटी दूध, 50 किलो आरएम केमिकल, 19 टीन सोयाबीन रिफाइंड ऑयल, 7 किलो कास्टिक सोडा, 15 पाउच शैम्पू, दूध बनाने का घोल, मालडोज पाउडर, न्यूट्रिलाइट रिफाइंड, ऑयल की 19 खाली टीन, दो गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर सहित भारी मात्रा में मिला सामान जब्त कर लिया है. मौक़े पर गई टीम ने इस कार्रवाई के सम्बंध में जांच के लिए भेज जाने वाले दूध के सैंपल लेकर भोपाल लैब में भेजकर पंचनामा बनाकर रिपोर्ट तैयार करने की कार्रवाई भी की.