मध्य प्रदेश के इस जिले में बना अजब संयोग, 1 हफ्ते में हुआ 9 जुड़वा बच्चों का जन्म
Balaghat News: मध्य प्रदेश के एक जिले में पिछले एक हफ्ते के दौरान 9 जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है, जिससे इस जिले में बना यह अजब गजब संयोग चर्चा में है.
हमारे सांसारिक जीवन में कई तरह के ऐसे वाक्या होते हैं, जो कई बार अजूबा जैसे लगने लगता हैं, कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हुआ है. जहां पिछले एक हफ्ते के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो आसपास के जिलों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, बालाघाट जिला अस्पताल में एक सप्ताह भर में 9 जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है. जिनमें एक बेबी व एक बालक हैं. जिससे यहां के जिला अस्पताल में इसकी जमकर चर्चा हो रही है.
बालाघाट जिला अस्पताल में हुआ जन्म
बालाघाट जिला अस्पताल में पिछले 26 अक्टूबर से आज 3 नवम्बर तक 9 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें जुड़वा बच्चे पैदा हुए हैं. जुड़वा पैदा हुये इन बच्चों में चार ऐसे जुड़वा बच्चे रहे जो प्री-म्योचोर और बाकि के पांच नियत समय पर पैदा हुये हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कर रखा गया हैं. सभी बच्चे इस समय स्वस्थ्य हैं. असल में अजूबा यह मामला इसलिये लग रहा हैं कि जुड़वा बच्चों के पैदा होने का मामला एकाएक सामने आया हैं, जबकि एक साथ एक हफ्ते में जुड़वा बच्चे पैदा होने का कोई विशेष कारण भी नहीं है.
ये भी पढ़ेंः MP में MLA वाली कन्फ्यूजन: कांग्रेस की विधायक BJP में हैं या नहीं, अब HC का रूख
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निलय जैन बताते हैं कि उनको डॉक्टरी करते हुए 30 साल हो गए हैं, लेकिन पहली बार इस तरह से जुड़वा बच्चे पैदा होने का मामला एक साथ आया हैं. जिसमें खास बात यह कि जुड़वा बच्चों में एक बालक व एक बालिका हैं, सभी स्वस्थ्य हैं, जिन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया और उपचार किया जा रहा हैं. डॉक्टर जैन का कहना था कि जुड़वा बच्चे पैदा होने का कोई कारण नहीं हैं, यह अलग बात हो सकती हैं कि कईयों को संतान सुख नहीं मिल पा रहा हैं, पर कइ्र ऐसे भी दंपत्ति हैं जिनके यहां पर जुड़वा बच्चे हो रहे हैं. जिसमें एक बेबी व एक बालक हैं.
दरअसल, जिला अस्पताल में एक हफ्ते के अंदर ही 9 जुड़वा बच्चों का जन्म होने से यह अखबार की सुर्खियां बन गई हैं. क्योंकि यह महज एक संयोग हैं, लेकिन मामला चर्चा में जरूर बन गया है.
ये भी पढ़ेंः ग्वालियर के लोगों के लिए खुशखबरी, व्यापार मेला की तारीख तय, मिलता है 50 % का फायदा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!