Funny Jokes in Hindi: हम सभी के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है. यदि आप हर रोज हंसते-मुस्कुराते रहते हैं, तो कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. लेकिन हंसने के लिए हमारे पास कोई न कोई वजह होनी चाहिए, क्योंकि हंसी एक ऐसी चीज है, जो बिना वजह के आ ही नहीं सकती. आपको हंसाने के इन्हीं वजहों की तलाश में हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सफर...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. लेडी टीचर- लोफर और ऑफर में क्या फर्क है
स्टूडेंट- बहुत आसान है मैम
आई लव यू अगर लड़का कहे तो लोफर
लड़की कहे तो ऑफर
दे डंडे, दे डंडे, दे डंडे


2. टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े...
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
छात्र - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है..


3. मरीज–पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं
डॉक्टर– OK Promise
मरीज ने अपनी टांगें दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं.
डॉक्टर- हंसने लगा
मरीज- आपने ना हंसने का वादा किया था
डॉक्टर- अच्छा सॉरी अब तकलीफ बताओ
मरीज- डॉक्टर साहब यह सूज गई हैं, और अब मुझे अपने पैर मुझे हाथी के पैर जैसे लग रहे हैं।
चिंटू की बात सुनकर डॉक्टर साहब ही बेहोश हो गए।


4. खाने में बाल मिलने पर पति अपनी खूबसूरत पत्नी से रोमांटिक अंदाज में बोला.
पति- सजनी, जानेमन जुल्फों को संभाल लिया करो,
पत्नी- शर्माते हुए, आप भी न...
पति- ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है, अगली बार खाने में बाल मिला, तो मां कसम, सौतन ले आऊंगा..


5. बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना
संता- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर- देखिये आप गुस्सा मत करिए शांति से बात कीजिए
संता- ठीक है बुलाओ शांति को आज उसी से बात करूंगा


6. टीचर: बिजली कहां से आती है?
टीटू - सर मामाजी के यहां से
टीचर- वो कैसे
टीटू- जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं
सालों ने फिर बिजली काट दी.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)