MP NEWS: `जय श्री राम` के नारे लगाने वाले छात्र को पीटा, टीचर पर केस दर्ज, इस शहर की घटना
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बच्चे द्वारा स्कूल में `जय श्री राम` का नारा लगाये जानें पर शिक्षक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. जिले के बुढार स्थित ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल में छात्र के साथ शिक्षक नें मारपीट की. जानकारी लगते ही तमाम हिंदू संगठनों नें एकजुट होकर बुढार थाने में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर कराई और स्कूल की मान्यता रद्द करने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई की मांग की.
MP NEWS: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. पूरा देश राम की लहर में खोया हुआ है. वहीं शहडोल जिले के एक निजी स्कूल में राम का नाम लेने पर शिक्षक के द्वारा छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी जब छात्र ने अपने परिजनों को दी तो मामला तूल पकड़ा. स्थानीय लोगों के साथ-साथ कई हिंदू संगठन भी बुढार थाने पहुंच गए और थाने के सामने थाने का घेराव कर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने में लगे.
शनिवार सुबह बुढार थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र अपने दोस्तों के साथ क्लास में मौजूद था. इस दौरान स्कूल में जिस क्लास में वह था उस दौरान कोई भी शिक्षक क्लास में नहीं था. उसी दौरान छात्रों ने जय श्री राम, जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए. तभी शोर सुन एक शिक्षक वहां पहुंचा और छात्रों से पूछताछ करने लगा कि जय श्री राम के नारे कौन लग रहा था?
थाने पर किया हंगामा
इसी बात को लेकर एक शिक्षक ने छात्र को खड़ा कर उसे तमाचा जड़ दिया. इसके बाद छात्र रोते हुए अपने घर पहुंचा और घर में परिजनों को पूरी कहानी बताई. परिजनों ने तत्काल आसपास के लोगों से मामले की जानकारी दी, जिसके बाद लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए और हिंदू संगठन के साथ बुढार थाने पहुंच गए. थाने में हिंदू संगठनों के साथ छात्र व छात्र के परिजन भी थाने पहुंचे और थाने में घेराव कर टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.
टीचर और स्कूल पर केस दर्ज
हंगामा होता देख जिले के तमाम शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई किये जाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. आरोपी शिक्षक स्कूल डायरेक्टर पर धारा 153, 323 समेत किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया. बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि छात्र के साथ स्कूल में जय श्री राम बोलने पर मारपीट की घटना सामने आई है. आरोपित शिक्षक और स्कूल संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.