नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को मंगलवार को पूरे 2 साल बीत चुके है. इस दौरान फैंस और मशहूर हस्तियां भी नम आंखों से अभिनेता को एक बार फिर से याद कर रही हैं. इसी बीच अब सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने भी अभिनेता की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिया ने लिखी भावुक लाइन
रिया ने सुशांत के साथ अपनी 4 फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा- आपकी हर रोज़ याद आती है. ( Miss you every day)


 



सुशांत की जिंदगी में अहम थीं रिया
गौरतलब है कि सुशांत मामले में सबसे ज्यादा रिया का नाम सामने आया है. वह अभिनेता के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं. उनके निधन से कुछ दिन पहले ही रिया ने उनका घर छोड़ा था. अभिनेत्री पर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया गया. इसके अलावा रिया को ड्रग्स केस में कुछ दिन जेल में भी बिताने पड़े.