Swachchhata Award: इंदौर महौपार ने राम को सौंपा स्वच्छता सम्मान, CM ने दी दिल खुश करने वाली बधाई
Swachchhata Sarvekshan 2023 Result: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के परिणाम आज सामने आ गए. इंदौर ने एक बार फिर से बाजी मारी है. इसे लेकर इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव और मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है.
Swachchhata Sarvekshan: इंदौर ने देश में एक बार फिर यानी 7वीं बार से स्वच्छता की रैंकिंग में बाजी मार ली है. इसकी घोषणा नई दिल्ली में की गई और गुरुवार सुबह 11 बजे की गई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर ललवानी और निगमायुक्त हर्षिका सिंह को शहर के लिए सम्मान दिया. इसके बाद से प्रदेश में खुशी है. सम्माम मिलने के बाद इसे महौपार ने राम को सौंप दिया है. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल खुस करने वाली बधाई दी है.
सीएम ने दी दिल खुश करने वाली बधाई
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने "स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवीं बार इंदौर के प्रथम आने पर मध्यप्रदेश और इंदौर वासियों को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा- इंदौरवासियों ने पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर मैं समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हूं एवं अपील करता हूं कि स्वच्छता के लिए आपका यह जुनून कभी कम न हो.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सदैव कटिबद्ध हैं.
महापौर ने राम को सौंपा सम्मान
इंदौर को स्वच्छता में सातवीं बार मिले प्रथम पुरस्कार पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इंदौरवासियों को बधाई संदेश दिया. जिसके उन्होंने ये पुरस्कार भगवान राम को समर्पित किया.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस पुरस्कार की असली सफ़ाई मित्र, अधिकारी, कर्मचारी और मुख्यमंत्री हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अब इंदौर ग्लोबल मॉडल बन गया है और हम सातवीं बार जीतने के बाद आठवी बार भी पुरस्कार जीतेंगे.