Funny Jokes: जब टीचर ने मांगा लड़की से नंबर, आगे जो हुआ पढ़कर रह जाएंगे दंग
Majedar Chutkule: हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार टीचर-छात्र चुटकुले लेकर आए हैं. जिन्हें पढ़ते ही आपका मूड हल्का हो जाएगा.
Funny Jokes in Hindi: डेली की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी थकान महसूस करने लगते हैं. इसे दूर करने के लिए हर इंसान को समय निकालकर हंसना बहुत जरूरी है. विशेषज्ञों की मानें तो यदि आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहते हैं, तो हमें थकान नहीं होती है और हम खुद को फ्रेश मससूस करते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते हंसते आप लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...
1. ससुर- मेरी बेटी का ख्याल रखना, इसकी आंखों में आंसू ना आने पाये.
दामाद- ठीक है प्याज मैं काट दूंगा, लेकिन बर्तन इसे ही धोने होंगे.
2. पत्नी पति से- सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट धोया और वो छोटा हो गया. अब क्या करूं?
पति- उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी लो, सूट फिट आ जाएगा.
3. इंजीनियरिंग के छात्र- सर हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है,
जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं.
सर खुश होते हुए- वाह! क्या बात है, क्या चीज है वह?
छात्र – सर, सूराख
सर ने अब स्टूडेंट को सबक सिखाने का समय तय किया है...
4. पेशेंट- डॉक्टर साहब, इस प्रिस्किप्शन में आपने जो दवाइयां लिखी हैं, उनमे से सबसे ऊपर की नहीं मिल रही हैं.
डॉक्टर- अरे, वो दवाई नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है कि नहीं.
पेशेंट- अरे समझदार इंसान, मैं 52 मेडिकल शॉप घूम कर आया हूं, तुम्हारी हैंडराइटिंग के चक्कर में.
5. टीचर- न्यूटन का नियम बताओ?
लड़का- सर पूरी लाइन तो याद नहीं लास्ट का याद है.
टीचर -चलो लास्ट का ही सुनाओ.
लड़का -और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं.
6. टीचर- अपना नंबर बताओ?
लड़की- सॉरी मेरा बॉयफ्रेंड है.
टीचर- बेटा रोल नंबर बताओ, रोल नंबर.
7. बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे.
बॉयफ्रेंड- सुनो...
गर्लफ्रेंड-चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं.
बॉयफ्रेंड- ठीक है..
गर्लफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो..
बॉयफ्रेंड- तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था, अब और बनो मैडम!
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)