Teacher Student Jokes: स्टूडेंट ने दिया ऐसा जवाब कि टीचर के आंखों में आ गए आंसू
Teachers Day Special Jokes in Hindi: आज यानी 5 सितंबर को टीचर डे है. ऐसे में आज हम आपको हंसाने के लिए टीचर स्टूडेंट के कुछ ऐसे वायरल जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
Teachers Day Special Funny Jokes In Hindi: यदि हम रोज हंसने की आदत डालते हैं तो हमारे अंदर सकारत्मक ऊर्जा का संचार होता है और हमारे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. लेकिन हमे हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए, क्योंकि बिना वजह कोई हंस नहीं सकता है. ऐसे में हंसने के लिए हम अवसर की तलाश करते रहते हैं. गुदगुदाने के इन अवसरों की तलाश में आज हम शिक्षक दिवस के मौके पर टीचर और स्टूडेंट के कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे..
. टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
चिंटू- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए,
क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे.
. टीचर (बच्चों से)- कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें उर्दू, हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग होता हो?
चिंटू- इश्क़ दी गली विच No Entry!टीचर बेहोश...
. टीचर- बताओ, दुनिया का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
चिंटू- जेबरा
टीचर- वो कैसे?
चिंटू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न सर..
. टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना, ठीक है?
चिंटू- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ
चिंटू- फटाफट
टीचर अभी तक चिंटू को पीट रहा है...
. टीचर- तुम पढ़ाई में बहुत कमजोर हो,
मैं तुम्हारी उम्र में मैथ्स के कठिन से कठिन सवाल हल कर लेता था.
चिंटू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर.
. हिंदी का पीरियड था..टीचर ने पूछा...
कविता और निबंध मैं क्या अंतर है?
स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है...
टीचर के आंख मैं आंसू आ गए, गला भर आया,
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)