Teachers Day Special Funny Jokes In Hindi: यदि हम रोज हंसने की आदत डालते हैं तो हमारे अंदर सकारत्मक ऊर्जा का संचार होता है और हमारे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. लेकिन हमे हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए, क्योंकि बिना वजह कोई हंस नहीं सकता है. ऐसे में हंसने के लिए हम अवसर की तलाश करते रहते हैं. गुदगुदाने के इन अवसरों की तलाश में हम शिक्षक दिवस के मौके पर टीचर और स्टूडेंट के कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. संता स्कूल में गधा लेकर आया...
टीचर- यह क्यों लेकर आए हो?
संता- मैम, आप ही तो कहती हो कि मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है,
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए..


2. टीचर- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा- मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर- वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा- मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास..


3. टीचर- जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए
पप्पू खड़ा हो गया
टीचर- तुम बेवकूफ हो?
पप्पू- नहीं मास्टर जी आप अकेले खड़े थे मुझे
अच्छा नहीं लगा..


4. टीचर- बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओ
जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो?
संता सर ..'इश्क दी गली विच ल No Entry'
टीचर- वाह बड़ा ही तेजस्वी बालक है ये.


5. टीचर- संता बताओ, अकबर ने कब तक शासन किया था?
संता- सर पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.


6. टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी.
बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)