UP Marriage Viral Video: सर्दियों का सीजन शुरु हो गया है, एक तरह जहां पर ठंड पढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ शादियां भी धूम- धाम से हो रही है.  शादी करना हर एक व्यक्ति के जीवन में यादगार पल होता है, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख Users भी हैरान हो गए हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में बारात के दौरान परिवार वालों ने दूल्हे पर लाखों रुपए उड़ा दिए. जिसे लोग शेयर भी कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धार्थनगर का मामला
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख Users भी हैरान हो रहे है और कह रहे है कि शादी हो तो ऐसी हो. दरअसल उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में बारात के दौरान परिवार वालों ने दूल्हे पर लाखों पैसे उड़ा दिए. बताया जा रहा है कि बारात में लगभग 20 लाख रुपए उड़ाए गए हैं. यह वीडियो देवलहवा गांव के निवासी अफजाल और अरमान की शादी का बताया जा रहा है. 


हुई पैसों की बारिश
वीडियो में देखा जा सकता है कि घर की अलग-अलग मंजिलों से नोट उड़ा रहे है. रिश्तेदारों ने इस शादी में करीब 20 लाख रुपए नोटों की बरसात कर दी. उन्होंने बारात पर 100, 200 और 500 रुपये के नोटों उड़ाए हैं. इस पर अब यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर्स का कहना है कि भैया शादी हो तो ऐसी हो. दूसरे ने कहा इनको जल्द ED का बुलावा आने वाला है. एक का तो कहना है कि सही में इनके यहां पैसों का पेड़ लगा है. 


उड़ाए गए पैसे 
वीडियो में दूल्हे के रिश्तेदारों ने 3 फ्लोर वाले घर की हर छज्जे से बारात पर नोट उड़ाते देखा जा सकता है और कुछ तो JCB पर चढ़ कर नोट उड़ा रहे थे. घर के पहले छज्जे पर 7 से 8 लोग नोटों हाथों से नोटों की बारिश कर रहे होते हैं तो वहीं दूसरे छज्जे से 1 व्यक्ति नोटों की गड्डी उड़ा रहा होता है. टॉप फ्लोर से 3 लोग भी यहीं काम करते नजर आ रहे है. घर की छत से बारात पर नोटों की बारिश होता देख, वहां मौजूद कुछ लोग पैसे लूटने के काम में भी लग जाते हैं.