खंडवा में बोले द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, मेरी अगली फिल्म दिल्ली फाइल्स और कोरोना वैक्सीन...
खंडवा में आज भारतीय फिल्म जगत के तीन स्थापित कलाकारों को राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण दिया गया. पटकथा कार अशोक मिश्रा, फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने यह सम्मान दिया.
प्रमोद सिन्हा/ खंडवा: खंडवा में आज भारतीय फिल्म जगत के तीन स्थापित कलाकारों को राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण दिया गया. पटकथा कार अशोक मिश्रा, फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने यह सम्मान दिया. गीतकार और लेखक अमिताभ भट्टाचार्य को भी सन 2020 के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मान पाने वाली इन हस्तियों का अभिनंदन किया और किशोर कुमार को मध्य प्रदेश का गौरव बताते हुए उनके गीतों और अदाकारी को याद किया.
आपको बता दें कि यह पुरस्कार पिछले 3 वर्षों से कोरोना महामारी और चुनावी आचार संहिता के कारण नहीं दिए गए थे.
द कश्मीर फाइल्स से बढ़ा हौसला
सम्मान समारोह में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा की द कश्मीर फाइल्स को मिले प्यार से मेरा हौसला बढ़ा है. झूठ, इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने का काम वर्षों से किया गया. मैं सच सामने लाता रहूंगा, मैं एक-दो फिल्में और बना रहा हूं. बिना डरे-निडर रहकर चलता रहूंगा. जबतक सिनेमा बना रहा हूं, तबतक भारत मां का नाम ऊंचा करने की कोशिश करता रहूंगा. मेरी अपकमिंग फिल्म द दिल्ली फाइल्स होगी. उसके बाद अगली फिल्म कोरोना वैक्सीन कैसे बनी इस पर होंगी. किशोर अलंकरण से सम्मानित हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा की किशोर कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए. इस मांग में सबसे आगे मेरा हाथ रहेगा.
सीएम लाइव जुड़े
खंडवा में आयोजित किशोर कुमार अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वीसी के माध्यम से लाइव जुड़े. CM ने किशोर कुमार का गीत गुनगुनाए, उन्होंने कहा की किशोर कुमार के गीत के क्या कहने...रुक जाना नहीं. तू कहीं हार के कांटों पे चलके मिलेंगे साए बहार के.. सच में ऐसे कलाकर जिन्होंने प्रदेश का नाम देश विदेश में नाम रोशन किया है. किशोर कुमार अलंकरण समारोह मंत्री उषा ठाकुर,खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
इन्हें मिला सम्मान
बता दें कि मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग हर साल भारतीय फिल्म क्षेत्र की विभिन्न विधाओं में काम करने वाले स्थापित कलाकारों को राष्ट्रीय किशोर सम्मान प्रदान करता है. वर्ष 2019 के लिए यह सम्मान पटकथाकार अशोक मिश्रा को , 2020 के लिए लेखक एवं गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और वर्ष 2021 के लिए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को यह सम्मान दिया गया.