Madhya Pradesh Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में जल्द ही गुलाबी ठंड की एंट्री होने वाली है. प्रदेश से मानसून विदा हो चुका है. कई जिलों में देर रात और अलसुबह हल्की-हल्की ठंड का अहसास भी होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबित दो दिन में ठंडक दस्तक देगी. प्रदेश के सभी जिलों में अब बारिश का दौर खत्म हो चुका है. आज सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.  2 दिन बाद सीजन का पहला वेस्टर्न डिस्टरबेंस आएगा, जिसके बाद प्रदेश में गुलाबी ठंड की दस्तक होगी. बीते 24 घंटे में रीवा संभाग के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी दर्ज हुई, लेकिन अब आज से किसी भी जिले में बारिश या बूंदाबांदी देखने को नहीं मिलेगी.


कितना रहेगा तापमान
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक फिलहाल दिन में गर्मी का एहसास होगा, जबकि देर रात और सुबह हल्की ठंक का अहसास होगा. 15 अक्टूबर के बाद ठंड असर बढ़ेगा और नवंबर के महीने से दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. बीते 24 घंटे में प्रदेश में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दमोह और गुना में दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस छिंदवाड़ा में रिकॉर्ड हुआ.



 


MP के इन जिलों में कम बारिश
एमपी के पूर्वी हिस्से में इस साल अब तक औसत से 4% कम बारिश हुई है. इनमें सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिले शामिल हैं, जहां इस साल सबसे कम बारिश हुई है.
 
इनपुट- भोपाल से अजय दुबे की रिपोर्ट, Zee मीडिया