Funny Jokes: जब भिखारी ने खूबसूरत लड़की को बोला डार्लिंग, वजह जान हो जाएंगे हैरान
Funny Jokes: हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...
Today Majedar Chutkule: आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि हमारे पास सुकून नाम की चीज ही नहीं बची है, जिसकी वजह से हम मानसिक तनाव का शिकार हुए जा रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो तनाव को दूर करने और सुकून की जिंदगी जीने के लिए सबसे अच्छा और आसान उपाय है, हर रोज हंसने की आदत डालना, लेकिन हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए. क्योंकि हंसी एक ऐसी चीज है, जो बिना वजह के आ ही नहीं सकती है. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे.
1. संता एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा
संता- डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला- 300 रुपए.
संता- ठीक है, तो चलिए.
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा.
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा- मरीज किधर है?
संता- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, टैक्सी वाला 500 रुपए मांग रहा था और तू 300 में ले आया...
2. लड़की- सुन जानू, गूगल मेल होता है कि फीमेल...
लड़का- बेबी फीमेल होता है.
लड़की- कैसे?
लड़का- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है...
3. पार्क में बेंच पर बैठी खूबसूरत लड़की को देखकर भिखारी बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बोला...
भिखारी- और डार्लिंग कैसी हो?
लड़की- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे डार्लिंग कहने की,
भिखारी का जवाब, और लड़की बेहोश
बोला- मैडम आप मेरे बेड पे बैठी हो,
अब डार्लिंग ना बोलूं तो क्या बोलूं
4. संता- ये समझदार पत्नियां कैसी होती हैं?
बंता- समझदार पत्नी वही होती है जोअपने पति का खर्चा करवाकर
उसकी हालत ऐसी कर दे कि वो दूसरी औरत के बारे में सोचना ही छोड़ दे!
5. टीचर- बच्चों, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे.
बच्चे- नहीं पीएंगे.
टीचर- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे.
बच्चे- नहीं करेंगे.
टीचर- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे
बच्चे- नहीं करेंगे.
टीचर- वतन के लिए जान दे दोगे.
बच्चे- दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या.
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)