Today Funny Jokes: हंसना हमारे स्वास्थ के लिए बहुत जरूरी होता है. हंसने से हमारा मानसिक संतुलन ठीक रहता है. चिकित्सकों की मानें तो यदि आप रोज हंसने की आदत डाल लेते हैं तो आपके भीतर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचरण होता है. लेकिन हमे हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए, क्योंकि हंसी एक ऐसी चीज है जो बिना वजह आ ही नहीं सकती है. हंसने की इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. जज- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द क्या थे?
पत्नी- मेरा चश्मा कहां है संगीता?
जज- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी- मेरा नाम रंजना है..
पूरा कोर्ट खामोश..


2. सिक्योरिटी गार्ड से नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछा गया कि अंग्रेजी आती है?
गार्ड का शांतिपूर्ण जवाब- क्यों चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या?


3. पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा.


4. लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आयी
आंटी-क्यों खड़े हो ?
लड़का-ऐसे ही
आंटी-बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढो लिखो कैरियर सेट कर लो
लड़का-आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, कैरियर क्या खाक सेट करूंगा.


5. एक लेखक की नई शादी हुई
बीवी की बर्थडे पार्टी पर ..
लेखक- मैं तुमको एक बुक गिफ्ट करना चाहता हूं
बताओ तुम्हारी फेवरेट बुक कौन सी है?
बीवी- आपकी चेकबुक
लेखक बेहोश...



(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)