Viral Jokes: पत्नी ने पति को दिया ऐसा जवाब, पढ़कर आप भी हो जाएंगे गदगद, पढ़िए मजेदार जोक्स
Viral Jokes: आज हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पति पत्नी के कुछ ऐसे मजेदार (jokes) चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप भी हंस हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे.
Viral Jokes: हमारे दैनिक जीवन में जिस तरह स्वस्थ शरीर के लिए अच्छे खानपान की आवश्यकता होती है. उसी तरह मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हमें सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) की आवश्यकता होती है. सकारात्मक ऊर्जा के लिए हमेशा मुस्कुराते या हंसते रहना चाहिए. ऐसे में आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार ताजे चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिल- सिला.
1.आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था..
तभी पुलिस वाले ने रोक कर पूछां कहां जा रहे हो?
पप्पूः दारू पीने से होने वाले नुकसान के प्रवचन सुनने
पुलिस वालाः इतनी रात को प्रवचन तेरा बाप सुनाएगा
पप्पूः नहीं साहब बीवी देगी.
2. पप्पू: आई लव यू.
पिंकी: आई लव यू टू.
पप्पू: तुम मुझसे कितना प्यार करती हो?
पिंकी: जितना तुम करते हो.
पप्पू: अच्छा बेटी, मतलब तू भी बस टाइम पास कर रही थी.
3. थानेदार आरोपी से- सुना है तु अपनी पत्नी को डरा धमका कर 20 साल से रखता है
आरोपी- सर ऐसी कोई बात नहीं है.....
थानेदार- सफाई देने की कोई जरुरत नहीं है... तरीका बताओं
4. एक आदमी बैंक से पैसे निकालने गया..
कैशियर ने आदमी को देखकर कहा "पैसे नहीं है"
ये सुनकर आदमी बोला- और दो अमीरों को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में..
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा,
साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है, भिखारी
5. शादी के 2 दिन बाद पत्नी कमरे में बैठ कर विलाप कर रही थी.
पति ने पूछाः ये बताओ शादी के पहले तुम्हारा कितने लोगों से ब्रेकअप हुआ है?
पत्नी अलमीरा से लिफाफे निकालकर पति को दे दी.
जिसमें कुछ सिक्के और एक 100 रुपये के नोट रखें थें
पतिः यह क्या है?
पत्नीः मेरा जब भी किसी लड़के से ब्रेकअप होता मैं एक इसमें एक रुपये का एक सिक्का डाल देती थी
यह सुनकर पति ने जब सिक्का गिनना शुरू किया तो उसमें 100 रुपये का एक नोट और 1 रुपये के 4 सिक्के थें
पतिः कोई बात नहीं 4 ब्रेकअप तो आजकल आम बात है, लेकिन 100 रुपये का नोट किसलिए रखा है?
पत्नीः बाकी 100 सिक्कों को चेंज कर नोट ले लिया.
पति अभी बेहोश है..
( disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा उद्देश्य केवल लोगों को हंसाना और मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)