Viral Jokes: हमें उदास होने के तो कई वजह मिलते रहते हैं, लेकिन बहुत कम ही ऐसा समय होता है कि जब हम हंसते हैं, ऐसा माना जाता है कि मनुष्य की हंसी उनके स्वास्थ को सही रखने और मानसिक तनाव को दूर करने में अहम भूमिका निभाती है. ऐसे में आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार हास्य चुटकुले पढ़ाने वाले हैं जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. संता- क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो? 
बंता- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था, 
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं... तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.
ये सुनकर संता बेहोश है..



2. टीचर- चिंटू से परेशान थे, टीचर- चिंटू अपने बैग से सारी किताबें निकालो..
चिंटू- निकाल लीं सर! टीचर-ये वाली किताब किसकी है? चिंटू-कागज की है सर,
टीचर- ये तो मुझे भी पता है कागज की है. चिंटू- तो फिर क्यों पूछ रहे हैं? टीचर बेहोश है...



3. पप्पू- अच्छा बताओं राइस से बर्फ कैसे बनाते हैं?
अप्पू- मुझे नहीं पता तू ही बता दे
पप्पू- Rice में से R बटा दो ice बन जाएगा.


4. जज- इस बूढ़ापे में लड़की से छेड़छाड़ किए हो, माफ करने लायक नहीं हो 
बूढ़ा- साहब मेरी बात तो सुन लीजिए
जज- कोई 18-20 साल के लड़के नहीं हो, जो 
तुम्हारी बात सुनी जाए.
बूढ़ा- सर ये 50 साल पुराना केस है,
मैने जिसको छेड़ा था अब तो वो भी अपने पोते के साथ आई है.


5. एक लड़का घर पर मम्मी पापा के साथ टीवी पर रामायण देखते हुए पूछा पापा राजा दशरथ की तो 3 रानियां थी मेरी मम्मी तो सिर्फ एक ही हैं.
पापाः हां बेटा काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं?
मम्मीः जोरदार आवाज में...
अभी 3 बजे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के पांच पति थे.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, स्थान, नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)


 


LIVE TV