Majedar Chutkule: यदि हम दिन की शुरुआत हंसने के साथ करते हैं तो पूरे दिन हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. साथ ही हम कठिन से कठिन कार्य को भी हंसी-हंसी में ही कर डालते हैं. लेकिन हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए. इन्हीं वजहों की तलाश में हम सुबह-सुबह कुछ ऐसे मजेदार वायरल जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप पूरे दिन हंसते रहोगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

. मंदिर में संता- हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो?
भगवान- क्यों खाली हाथ आये, नारियल केला और सेब नहीं लाए?
संता- भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो...


. दादी और पोता आपस में बात करते हुए... 
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है. 
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है.
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है...


. टीचर- 'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो.
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता.
बेचारे मास्टर जी अब तक बेहोश हैं.


. स्टूडेंट से टीचर ने पूछा, एक साल में कितनी रात्रि होती है? 
स्टूडेंट-10 रात्रि 
टीचर- 10 कैसे बताओ ? 
स्टूडेंट- 9 नवरात्रि ओर 1 शिवरात्रि 
टीचर कोमा में है अब तक...


. पत्नी- चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत वो मेरे पापा का घर है.
पति (झुंझलाकर)- तो मेरे पापा का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज यहां महाभारत करती हो.


. संता- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो? 
बंता- कल एक न्यूज चैनल की एंकर ने कहा था। आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)