Funny Jokes: पड़ोसन के साथ फिल्म देखने पहुंचा पति, पत्नी ने जो किया जानकर आ जाएगी हंसी
हर इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है. विशेषज्ञों की मानें तो यदि आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहते हैं, तो कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. लेकिन आज कल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि अक्सर मानसिक तनाव जैसी समस्याएं से परेशान रहते हैं.
Funny Jokes in Hindi: हर इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है. विशेषज्ञों की मानें तो यदि आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहते हैं, तो कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. लेकिन आज कल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि अक्सर मानसिक तनाव जैसी समस्याएं से परेशान रहते हैं. मानसिक तनाव को दूर करने के लिए सबसे अच्छी दवा है हंसी, जिससे इसको दूर किया जा सकता है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते हैरान हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...
1. पत्नी- क्यों जी, आप कल पड़ोसन के साथ
फिल्म देखने गए थे ?
पति – क्या करूँ ,
तुम तो जानती हो आजकल
परिवार के साथ देखने लायक फिल्म
बनती ही नहीं है....
2. अगर कोई दोस्त आपका दुःख सुनकर उठ कर चला जाए..
तो उसे गद्दार नहीं समझना चाहिए, हो सकता है वो
डिस्पोजल ग्लास और बोतल लाने गया हो...
3. अखबार में ऐड छपा-“पुराना मोबाइल दो और नया लो”
संता उसके बताये पते पर गया वहां कोई दुकान नहीं थी ,
वहां खड़े 2 लड़को से ऐड के बारे में पूछा ,
लड़के बंदूक निकाल कर बोले- ऐड हमने ही दिया था ,निकाल पुराना मोबाइल
और जाकर नया लेले...
4. बहिन की विदाई पर छोटा भाई बोला- पापा, दीदी रो रही है लेकिन
जीजू तो नहीं रो रहे...
पापा- बेटा, दीदी गेट तक रोएगी, जीजू कब्र तक रोएगा...
5. लड़का- क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
लड़की- नहीं.
लड़का- तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत...
दुनिया में सबसे आराम का काम- दुनिया में सबसे आराम का काम उस बन्दे का होता है जो कटघरे में खड़े गवाह से कहता है'मैं जो कहूंगा सच कहूंगा' कहलवाने के लिए गीता की किताब हाथ में देता है....
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)