Funny Jokes: ये मजेदार चुटकुले पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी, पढ़िए मजेदार जोक्स
Majedar Jokes: अगर हम रोज इन मजेदार जोक्स को पढ़ते हैं तो फिर हम मानसिक तनाव का शिकार होने से बच जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे चटकार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपके पेट में हंसी के बुलबुले उठने लगेंगे...
Today funny Majedar Jokes: आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि हंसना भूल गए हैं. विशेषज्ञों की मानें तो हमें अच्छे स्वास्थय और तनाव से बचने के लिए रोज हंसना जरुरी है. लेकिन हमें रोज हंसने के कोई न कोई वजह होनी चाहिए, क्योंकि हंसी एक ऐसा वजह है जो बिना वजह के आ ही नहीं सकती. आपको हंसाने के लिए इन्हीं वजहों की तलाश में हम कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे,
. गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद देहाती लड़का रोता हुआ मंदिर में जाकर भगवान से बोला, बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा...
भगवान- बगल में हनुमान मंदिर है, वहीं जाकर प्राथमिकी दर्ज कराओ, माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था...
. पापा - बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी
अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.
पप्पू - लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है.
. मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है?
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला.
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला, जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं.
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था.
. एक लड़की की ब्वॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी.
लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया 'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना'
थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया, कमीनी धीरे-धीरे ही आ रहा था, तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझ कर पीट दिया..
. इंजीनियर स्टूडेंट्स से पड़ोसी क्या कर रहे हो बेटा?
लड़का- बस नहाने जा रहा हूं.
पड़ोसी- वो सब तो ठीक है पर, आगे के लिए क्या सोचा है?
लड़का- बस बाल्टी भर जाए फिर मोटर बंद कर दूंगा, पड़ोसी बेहोश…
. पत्नी- मैं हमेशा के लिए घर छोड़ कर जा रही हूं.
पति- मैं भी निर्मल बाबा के पास जा रहा हूं
पत्नी- मुझे मागने के लिए.
पति- नहीं, ये बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गयी है...
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)