Viral Jokes: छात्र ने दिया टीचर को ऐसा जवाब, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी!
Viral Jokes: आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे टीचर और स्टूडेंट के कुछ ऐसे मजेदार (jokes) चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.
Viral Jokes: हमारे दैनिक जीवन में जहां अच्छे स्वास्थ के लिए अच्छे खानपान की आवश्यकता होती है. उसी तरह मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हमें सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) की आवश्यकता होती है. सकारात्मक ऊर्जा के लिए हमेशा मुस्कुराते या हंसते रहना चाहिए. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.
1. टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?
संजू : सर , 10 आम
टीचर : वो कैसे ?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले थोड़ी बन जायेंगे..
आज संजू एक वकील है...
2. संता बंता से ये बच्चा तुम्हारा क्या लगता है?
बंताः ये दूर का मेरा भाई है..
संता दूर का भाई मतलब मैं नहीं समझा
बंता मतलब हम दोनों के बीच में 8 बहनें हैं.
3. स्कूल में एक दिन टीचर संजू से- तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
संजू: मेम मैं बड़ा होकर सी. ए (CA) बनूंगा, सभी महानगरों में मेरा बिजनेस चलेगा, हमेशा हवाई यात्रा करूंगा,
हमेशा 5 स्टार होटल मे ठहरूंगा, हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे, मेरे पास सबसे महंगी कार होगी, मेरे पास सबसे महंगे…
टीचर: बस संजू बस कर
बच्चों आप सब को इतना लम्बा जवाब देने की आवश्यकता नही है, सिर्फ एक लाइन मे जवाब देना है
अच्छा पिंकी तुम बताओ तुम बड़ी होकर क्या बनोगी ?
पिंकी: संजू की पत्नी..
टीचर बेहोश है..
4. टीचर संता से- ये बताओं तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो ?
संता: राजा राम मोहन राय से
टीचर- क्यों ..?
संता- उसी नें बाल विवाह बंद करवाया था, वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते..
5. पत्नी के तलाक देने के बाद, एक शख्स ने अपने दोस्त से पूछा-
अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी?
दोस्त ने कहा - नहीं, अब तो मैं ज्यादा खुश हूं..
दोस्त- क्यों?
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, अब एक का ही करना पड़ता है..
दोस्त सुनते ही जोर जोर से हंसने लगा...
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा उद्देश्य केवल लोगों को हंसाना और मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)