Majedar Chutkule: आज के भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि हंसना भूल ही गए हैं. चिकित्सकों की मानें तो हंसने से हमारा मानसकि तनाव दूर होता है. इतना ही नहीं यदि आप सुबह सामने हंसने की आदत डाल लेते हैं तो आपके जीवन में कितना भी बड़ा संकट क्यों न आए आप उससे आसानी से निपट सकते हैं. लेकिन हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए, क्योंकि बिना वजह का कोई हंस नहीं सकता है. हंसने की इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. संता- यार, मैंने अपने प्यार रिश्ता तोड़ दिया.
बंता- क्यों?
संता- यार, उसका कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं था.
बंता- ये तो अच्छी बात है नामनोज- एक बात सोच, जो अभी तक किसी एक की नहीं हो पाई, वो मेरी क्या होगी.
संता बेहोश..


2. गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद देहाती लड़का रोता हुआ मंदिर में जाकर भगवान से बोला.
बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा...
भगवान- बगल में हनुमान मंदिर है, वहीं जाकर प्राथमिकी दर्ज कराओ माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था..


3. संता तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंटरव्यू देने पहुंचा
ऑफिसर यदि आपक गाड़ी चला रहे हैं उस वक्त आपके सामने एक तरफ गर्लफ्रेंड हो और दूसरी तरफ आपकी पत्नी आ जाए तो किसको मारोगे.
संता- पत्नी
ऑफिसर- अरे सर तीसरी बार बता रहा हूं ब्रेक मारोगे...


4. पत्‍नी मायके से वापस आई और पति ने जोर से हंसते हुए दरवाजा खोला
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- गुरुजी ने सत्संग में बताया था कि जब भी मुसीबत सामने आए तो घबराना नहीं चाहिए,
बल्कि उसका हंसते हुए उसका सामना करना चाहिए..


5. संता जब भी कपडे धोने लगता तब बारिश हो जाती..
एक दिन धूप निकल आयी तो पप्पू भागा-भागा सर्फ लेने गया..
रास्ते में ही बादल गर्जने लगे...
संता आसमान को देखकर बोला- मैं तो नमकीन लेने जा रहा था.


6. पप्पू- चल अब बता जेल को हिंदी में
हवालात क्यों कहते हैं?
गप्पू- सिम्पल है यार, क्योंकि वहां पर सिर्फ
हवा और लात खाने को मिलती है।


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)